पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड गाना गाने पर आतिफ हो गए ट्रोल

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक लोकप्रिय बॉलीवुड गीत गाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.

Advertisement
आतिफ असलम आतिफ असलम

पुनीत उपाध्याय

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को न्यूयॉर्क में इस महीने की शुरुआत में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक लोकप्रिय बॉलीवुड गीत गाने के लिए न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है बल्कि वहां की मीडिया भी उनकी आलोचना कर रही है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ''आतिफ असलम के लिए कोई सम्मान नहीं है.'' दूसरे यूजर ने आतिफ असलम के बहिष्कार की बात कही है. एक ने लिखा है ''आतिफ असलम का बहिष्कार करो. आपने दिल तोड़ दिया.''

Advertisement

सलमान का फेवरेट या मजबूरी है ये PAK सिंगर, गा चुका है कई गाने

बाद में 35 वर्षीय गायक ने इंस्टाग्राम पर एक लंबे पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि एक नए पाकिस्तान में चीजें अलग होंगी. उन्होंने कहा, ''मैं मुझसे नफरत करने वाले लोगों से प्यार करता हूं. निसंदेह कोई इज्जत के काबिल है या नहीं, यह केवल अल्लाह तय कर सकते हैं. पाकिस्तानी झंडा मेरी पहचान है और मेरे प्रशंसकों को पता है कि मैं इसकी कितनी इज्जत करता हूं. मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसकों को पता है कि मेरे खिलाफ इस फर्जी विरोध को कैसे लें.''

स्वतंत्रता दिवस परेड में हिन्दुस्तानी गीत गाने के बाद देश के कई लोग आतिफ की देशभक्ति पर सवाल खड़े करने लगे हैं.  इससे अलग गायक शफकत अमानत अली सहित कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस संबंध में आतिफ असलम का बचाव किया है. अली ने कहा, ''मैं परेड में गाए गानों को लेकर आतिफ असलम के साथ खड़ा हूं. संगीत भारतीय या पाकिस्तानी नहीं होता. वह बस संगीत है. गायक अपने गानों का पर्याय होते हैं जिन्हें हर देश के प्रशंसक समान रूप से पसंद करते हैं.''

Advertisement

'PAK कलाकारों पर बैन की बात सही, पर मेरी ही फिल्म पर व‍िवाद क्यों'

 

फिल्म समीक्षक ओमेर अल्वी का कहना है कि लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि बॉलीवुड की फिल्में और शो पाकिस्तानी सिनेमाघरों और टीवी चैनलों पर प्रसारित होते हैं. फिल्म, संगीत और कला की कोई सीमा नहीं होती है. उन्होंने सवाल किया, ''क्या पाकिस्तानी भारतीय फिल्में देखने नहीं जाते हैं? क्या भारतीय शो हमारे चैनलों पर दिखाए नहीं जाते हैं?''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement