भारत सरकार ने अपने राज्य जम्मू-कश्मीर को दिए विशेषाधिकार का दर्जा वापस ले लिया है. सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया है. अनुच्छेद के हटने के बाद से जहां भारत में खुशी है वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान फैसले को पचा नहीं पा रहा है. इस फैसले से पाकिस्तान को इस कदर मिर्ची लगी है कि उसके तमाम पाकिस्तानी सेलेब्स अनुच्छेद 370 हटने पर भारत के खिलाफ लिख रहे हैं.
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में ट्वीट किया और लिखा. हालांकि ये इंडियन यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें करारा जवाब मिल रहा है. सिंगर ने कश्मीर को लेकर लिखा था- ''मैं कड़े शब्दों में कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की निंदा करता हूं. अल्लाह कश्मीर और दुनियाभर के निर्दोष लोगों की जिंदगी की मदद करे.''
ट्वीट पर आतिफ को खूब लताड़ झेलनी पड़ रही है. एक यूजर ने लिखा- "मैं पहली बार आपके कश्मीरियों के लिए किए गए ट्वीट से असहमत हूं. मोदी ने कश्मीरियों के लिए बेस्ट किया है. मैं आपका फैन हूं. प्लीज आप राजनीति में ना जाए."
एक दूसरे ने लिखा- "हज जाने से पहले ऐसा राजनीतिक बयान देना दुखद है. सोचो कि अब तुम्हें हिंदी फिल्मों में लंबे लमय पर काम मिलने में परेशानी होगी. फैंस भी आतिफ को राजनीतिक मामले पर चुप रहने की हिदायत दे रहे हैं."
एक यूजर ने आतिफ को कहा कि वे अपना देश देखें, दूसरे देशों में ताक झांक कर चौधरी ना बनें.
मालूम हो कि आतिफ असलम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है. लेकिन उड़ी अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में काम करना बैन हो गया है. भारत में आतिफ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी आवाज में गाए रोमांटिक गाने काफी पॉपुलर हैं. आतिफ ने सलमान खान के लिए कई गाने गाए हैं.
aajtak.in