बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाग मिल्खा भाग और मैरी कॉम जैसी फिल्मों की सफलता के बाद स्पोर्ट्स पर्सन पर बायोपिक बनाने का ट्रेंड शुरू हो चुका है. अब महिला धावक दुती चंद पर बायोपिक को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर कई फिल्ममेकर्स दुती से संपर्क कर चुके हैं. दुती का कहना है कि कंगना रनौत उनके किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं लेकिन अब देखना है कि कंगना इस फिल्म को लेकर साइन करती है या नहीं.
Bombay Times के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दुती चंद ने बताया कि अनिल कपूर से लेकर फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा तक उनसे फिल्म के लिए राइट्स मांग चुके हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे कई फिल्म निर्मिताओं से ऑफर मिल चुका है. वह मुझ पर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन मैंने अभी किसी को भी हां नहीं कहा है. अनिल कपूर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा के अलावा कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस ने मुझसे मुलाकात की है.'' इसके आगे उन्होंने कहा, लगता है मेरी स्टोरी बहुत हिट होगी.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह परदे पर अपने किरदार को किसे निभाते हुए देखना चाहेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम फिल्म में बहुत अच्छा काम किया था. मैं नहीं जानती कि मेरे किरदार के लिए किसका चयन किया जाएगा लेकिन मुझे लगता है कि स्क्रीन पर कंगना रनौत मेरे किरदार को अच्छी तरह निभा सकती हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में दुती ने अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया था. दुती ने बताया था कि पिछले तीन साल से वह एक लड़की के साथ संबंध हैं. जब उनकी बड़ी बहन को इस बारे में पता चला तो वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगी थी. बहन की धमकी से परेशान होकर उन्होंने सबको अपने समलैंगिक होने के बारे में बता दिया.
aajtak.in