ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के साथ भेदभाव, कम फीस दी इवेंट में भी नहीं बुलाया

साउथ के फेमस डायरेक्टर अरुण प्रभु की ब्लॉक बस्टर फिल्म अरुवी में दमदार रोल प्ले करने वाली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के साथ हुए भेदभाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी हो गई है...

Advertisement
एक्ट्रेस अंजलि और अदिति बालन एक्ट्रेस अंजलि और अदिति बालन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

साउथ के फेमस डायरेक्टर अरुण प्रभु की ब्लॉक बस्टर फिल्म अरुवी में दमदार रोल प्ले करने वाली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के साथ हुए भेदभाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी हो गई है. खबरों की मानें तो अंजली को बाकी कलाकारों से कम फीस दी गई और इसी के साथ उन्हें एक इवेंट में भी नहीं बुलाया गया.

अंजली ने फिल्म में एमली का रोल प्ले किया था जो अपनी फ्रेंड के लिए दुनिया से लड़ती है. फिल्ममेकर अरुण प्रभु के इस कदम को लोगों ने काफी सराहा था. वहीं अंजली को उनके रोल के लिए खूब सराहना मिली थी.

Advertisement

कमल हासन ने चला 'तमिल' कार्ड, इशारों में रजनीकांत को बताया बाहरी

लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म की सफलता के बाद अंजली को एकदम भूला दिसा गया. वहीं फिल्म से जुड़े सभी अहम इवेंट्स में भी अंजली को नहीं बुलाया गया. फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट ओलगा ने इस बारे में सारी बातें शेयर की हैं.

ओलगा का कहना है कि फिल्म के लिए अंजली को बाकी कलाकारों से कम फीस भी दी गई है. ओलगा कहना है कि अंजली के साथ नाइंसाफी हुई है.

एक इंटरव्यू में बात करते हुए डायरेक्टर अरुण प्रभु ने कहा कि अंजली को जानबूझ कर नजरअंदाज नहीं किया गया है. प्रभु ने कहा कि ये बस वक्त का फेर हुआ कि हम जब रजनीकांत से मिलने गए तो अंज‍ली साथ नहीं थी.

Advertisement

आगे बात करते हुए प्रभु ने कहा कि हम सभी कलाकारों के साथ एक सा बर्ताव करते हैं. रजनीकांत के मैनेजर का अचानक से फोन आया और उन्होंने कहा कि हम रजनीकांत से मिल सकते हैं. ये अदिति बालन की रिक्वेसट पर हुआ था और हम उन्हें फोर्स नहीं कर सकते थे कि वो सब को लेकर जाएं. डायरेक्टर ने अंजली को कम फीस दिए जाने वाली बात को भी सिरे से खारिज कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement