अर्जुन कपूर की एक और फिल्म सुपरफ्लॉप, अलादीन का नहीं कर पाई मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और अलादीन रिलीज हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के मुकाबले विल स्मिथ की अलादीन भारत में ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement
India's Most Wanted Poster India's Most Wanted Poster

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

अर्जुन कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड बॉक्स ऑफिस पर पिटती नजर आ रही है. सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. पहले दिन से फिल्म की कमाई ने सुस्त रफ्तार पकड़ी हुई है. मूवी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन निराशाजनक है. अर्जुन कपूर की मूवी ने 3 दिन में सिर्फ 8.66 करोड़ का कारोबार किया है.

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के तीन दिनों का कलेक्शन साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वीकेंड में इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की कमाई में उछाल आई, लेकिन ये पर्याप्त नहीं है. तीन दिन का कलेक्शन उम्मीद से कम है. शुक्रवार को मूवी ने भारतीय बाजार में 2.10 करोड़, शनिवार को 3.03 करोड़ और रविवार को 3.53 करोड़ की कमाई की.

अच्छे रिव्यू के बावजूद अर्जुन कपूर की फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अर्जुन कपूर और फिल्म के प्लॉट की तारीफ भी की. लेकिन सेलेब्स का सपोर्ट भी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है. अगर अर्जुन कपूर की मूवी यूं ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ी तो इसका बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो जाएगा.

बॉक्स ऑफिस पर चला अलादीन का जादू

Advertisement

उधर, बॉक्स ऑफिस पर इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और हॉलीवुड मूवी अलादीन भी रिलीज हुई थी. जहां पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड का कलेक्शन खास शानदार नहीं है. वहीं विल स्मिथ स्टारर अलादीन भारतीय बाजार में इन दोनों ही फिल्मों से अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के सभी वर्जन ने भारत में 2 दिनों में ही 10.75 करोड़ की कमाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement