बिग बॉस-सलमान खान पर लग रहे बायस्ड होने के आरोप, अरहान खान ने दिया जवाब

बिग बॉस 13 में सलमान खान पर कई मौकों पर बायस्ड होस्ट होने के आरोप लगे हैं. शो से निकलने के बाद अरहान खान से सलमान खान और शो के बायस्ड होने पर सवाल पूछे गए.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

सलमान खान पिछले 10 सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. सीजन 13 में सलमान पर कई मौकों पर बायस्ड होस्ट होने के आरोप लगे हैं. सलमान को सिद्धार्थ शुक्ला की बार-बार तरफदारी करने और उनका पक्ष लेने पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

क्या बायस्ड है सलमान खान-बिग बॉस?

मंगलवार के एपिसोड में अरहान खान का बिग बॉस में सफर खत्म हुआ है. शो से निकलने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरहान खान से सलमान खान और शो के बायस्ड होने पर सवाल पूछे गए. अरहान का कहना है कि उन्हें नहीं लगता सलमान खान बिल्कुल भी बायस्ड हैं. वहीं चैनल और प्रोडक्शन हाउस पर बोलने से एक्टर ने साफ इंकार किया.

Advertisement

अरहान ने कहा- सलमान सर ने हमेशा कंटेस्टेंट्स के मुद्दों को अच्छे से सुलझाने की कोशिश की है. उन्होंने सिद्धार्थ को गंदगी का पिटारा बताया. सलमान की इस बात को हम सभी समझ गए. बिग बॉस से निकलने के बाद मुझे भी शो के बायस्ड होने की बातें सुनने को मिल रही है. मुझे लगता है ऐसा कुछ हुआ ही होगा जो लोग शो को बायस्ड बता रहे हैं.

कंटेस्टेंट्स ऐसा कह रहे हैं क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है जब घर की लड़ाईयां बहुत जल्दी खत्म हो जाती हैं. इस सीजन में देखें तो दूसरों को धक्का देने और फिजीकल होने पर दंड नहीं दिया जा रहा है. पिछले सीजन्स में धक्का देने की इजाजत नहीं होती थी. सिद्धार्थ को सजा नहीं दी जा रही है. लेकिन मुझे लगता है अगर मैंने ऐसा किया होता तो मैं शो से बाहर हो जाता.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement