बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनके फैन्स जल्द ही किसी फिल्म में देखना चाहते हैं. एक्ट्रेस काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर भी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उनके एक पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है. अनुष्का शर्मा ने आर्मी डे पर अपने पिता की फोटो शेयर की है और उनके फैन्स इसकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टेटस शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने पिता की तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें काफी पुरानी हैं जिसमें उनके पिता वर्दी में नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें अनुष्का के पिता के युवावस्था की हैं. अनुष्का ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "उनका निस्वार्थ बलिदान, साहस और भाईचारा शब्दों से परे है. मेरे पिताजी ने मुझे हमेशा गौरवान्वित किया. लव यू पापा." ये कोई पहली बार नहीं है अनुष्का आर्मी मैन की बेटी होने का हमेशा गर्व करती हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में भी इसका जिक्र किया है.
अनुष्का शर्मा ने इसके अलावा परफेक्ट इवनिंग की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये तस्वीर अनुष्का शर्मा का बालकनी की हैं और यहां वह चाय की चुस्की का स्वाद ले रही हैं. अनुष्का ने लिखा, 'और ऐसे ही हमारे घर की बालकनी पर कॉफी में सूरज सूरज की रोशनी से स्मृति बन गई. मेरे करीबी ने इसे क्लिक किया है.'
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं. माना जा रहा है कि क्रिकेट और बायोपिक के कॉम्बिनेशन के साथ ही अनुष्का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी कर सकती हैं.
aajtak.in