3 ट्वीट, कश्मीर के बहाने किस एक व्यक्ति पर निशाना साध रहे हैं अनुराग कश्यप?

नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार (5 अगस्त) जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया है. सरकार के इस फैसले के साथ ही देश में एक तरफ जहां खुश‍ियां मनाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार (5 अगस्त) जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया है. सरकार के इस फैसले के साथ ही देश में एक तरफ जहां खुश‍ियां हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग नाराजगी भी जता रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कश्मीर पर सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा है. अनुराग ने कश्मीर पर फैसले को लेकर खुद के कंफ्यूज होने की स्थ‍िति भी जाहिर की है.

Advertisement

अनुराग के ट्वीट ये साफ बता रहे हैं कि उन्हें सरकार के फैसले पर विरोध से कहीं ज्यादा फैसला लिए जाने के तरीके से डर लग रहा है. देर रात अनुराग ने कश्मीर को लेकर बैक टू बैक तीन ट्वीट किए.

उन्होंने लिखा, पता है डराने वाली बात क्या है, ये कि एक आदमी सोचता है कि 1,200,000,000 लोगों के लाभ के लिए क्या बेहतर है, उसे मालूम है, उसे अपनी शक्त‍ि का इस्तेमाल करने की एक्सेस है.

अनुराग ने इस ट्वीट में कश्मीर पर फैसले के लिए  मोदी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता. इसका implication, history, या facts मैं अभी भी समझा नहीं हूं. कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया. ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित. मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है.

Advertisement

तीसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, कई पहलू हैं कश्मीर के. सभी सही हैं और सभी गलत. बस इतना जानता हूं कि जिस तरीके से यह सब हुआ, सही नहीं था.

उधर, बॉलीवुड का एक बड़ा तबका सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर कर रहा है. सोमवार को एक्टर अनुपम खेर ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'आज का दिन हमारे भारत के इतिहास में जाना जाएगा. अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया है. एक कश्मीरी होने के नाते अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है. अनुपम खेर ने कहा कि 370 एक कैंसर था, जिसका अब जाकर इलाज किया गया.'

पीएम मोदी सरकार के इस फैसले का असर पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है. कई पाक एक्टर्स ने फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement