घूमकेतु में पुलिसवाले बने अनुराग कश्यप, इन फिल्मों में भी कर चुके हैं एक्टिंग

डायरेक्टर अनुराग कश्यप हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु में पुलिस वाले का रोल प्ले करते नजर आए. मगर ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की हो.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

अनुराग कश्यप फिल्म इंडस्ट्री में लगभग ढाई दशकों से सक्रिय हैं. इस दौरान अपनी फिल्मों से उन्होंने मास ऑडिएंस को प्रेरित किया है. वे जिस तरह की फिल्में बनाते हैं उसने उन्हें देश के सबसे महान फिल्म निर्देशकों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है. उनकी फिल्में कभी भी ऐसी नहीं रही हैं कि 100 करोड़ की कमाई करने के लिए जानी जाती हों, मगर उनकी फिल्मों को करोड़ दर्शक मिलते हैं. गुलाल, ब्लैक फ्राइडे, गैंग्स ऑफ वासेपुर और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु में पुलिस वाले का रोल प्ले करते नजर आए. मगर ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की हो.

Advertisement

अनुराग कश्यप कई फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस तो देते ही रहे हैं मगर कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिसमें उन्होंने कुछ अहम रोल भी प्ले किए हैं. ब्लैक फाइडे, नो स्मोकिंग, लक बाई चांस, भूतनाथ रिटर्न्स और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में केमियो रोल करते नजर आ चुके हैं. मगर इसके अलावा कुछ फिल्मों में उन्होंने ऐसे रोल्स भी प्ले किए हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

गर्मी में सुनील लहरी को आई इसकी याद, एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर कहा- काश ऐसा हो पाता

पाताल लोक पर एक और विवाद, बीजेपी विधायक की शिकायत- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

उन्होंने 2010 में आई फिल्म आई एम में चाइल्ड एब्यूजर का रोल प्ले किया था. इसक बाद 2011 में वे निम्रत कौर के साथ शॉर्ट फिल्म एनकाउंटर में भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में वे पुलिस अफसर बने थे. उनकी एक्टिंग को सबसे ज्यादा नोटिस किया गया साल 2011 में ही आई नाना पाटेकर की फिल्म साहगिर्द से. इस फिल्म में वे बंटी भैया के रोल में थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था.

Advertisement

सोनाक्षी संग अकीरा में भी आ चुके हैं नजर

अनुराग ने निगेटिव शेड्स के रोल अपने करियर में ज्यादा प्ले किए हैं. साल 2016 में वे ए आर मुरुगाडोस की फिल्म अकीरा में नजर आए थे. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक करेप्ट पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था. यही नहीं वे तमिल सिनेमा का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2018 में तमिल थ्रिलर फिल्म Imaikkaa Nodigal में वे निगेटिव रोल में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement