हीरा अगर कोयले की खदान में भी दबा हो तो अपनी चमक के कारण वो जौहरी की नजरों में आ ही जाता है और इसी तरह अगर आप में टैलेंट है तो उस टैलेंट के कद्रदान लोग आपको ढूढ़ ही लेते हैं. इसी तरह के एक टैलेंटेड बच्चे की तलाश की है बॉलीवुड के फेमस एक्टर और FTII के पूर्व चेयरमैन अनुपम खेर को भी.
अनुपम खेर उसकी डांसिंग कला से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने उसके डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न सिर्फ जगह दी है बल्कि उन्होंने लोगों से उसे ढूढ़ने की अपील भी की है. अनुपम खेर ने अभी दो दिन पहले ही इस बच्चे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसे अभी तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं.
इस डांस वीडियो के नीचे अनुपम खेर ने लिखा, "वंडर ब्वॉय, ये एक छोटा बच्चा है भारत की किसी गरीब फैमिली का लेकिन ये अपने टैंलेट से अमीर है. ये गोविंदा का बड़ा फैन लगता है और एक बेहतरीन डांसर है. इसे ढूढ़ने में कृपया मेरी मदद करें. मैं इसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करुंगा और इसे और बेहतर डांसर बनाने में मदद करुंगा. अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो प्लीज मुझे herman@anupamkhercompany.com पर संपर्क करें."
धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट
जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज
500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
अनुपम खेर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई टीवी कलाकार और बाकी लोग ने अपने-अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं और हर किसी को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. बता दें कि अनुपम खेर बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं एक जो 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. अब अनुपम खेर इस छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने में उसकी मदद करना चाहते हैं और उसके ख्वाबों को उड़ान देना चाहते हैं.
aajtak.in