गांव के बच्चे का डांस वीडियो देख इम्प्रेस हुए अनुपम, बोले- इसे ढूढ़ने में मदद करें

इस डांस वीडियो के नीचे अनुपम खेर ने लिखा- वंडर ब्वॉय, ये एक छोटा बच्चा है भारत की किसी गरीब फैमिली का लेकिन ये अपने टैंलेट से अमीर है. ये गोविंदा का बड़ा फैन लगता है और एक बेहतरीन डांसर है.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

हीरा अगर कोयले की खदान में भी दबा हो तो अपनी चमक के कारण वो जौहरी की नजरों में आ ही जाता है और इसी तरह अगर आप में टैलेंट है तो उस टैलेंट के कद्रदान लोग आपको ढूढ़ ही लेते हैं. इसी तरह के एक टैलेंटेड बच्चे की तलाश की है बॉलीवुड के फेमस एक्टर और FTII के पूर्व चेयरमैन अनुपम खेर को भी.

Advertisement

अनुपम खेर उसकी डांसिंग कला से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने उसके डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न सिर्फ जगह दी है बल्कि उन्होंने लोगों से उसे ढूढ़ने की अपील भी की है. अनुपम खेर ने अभी दो दिन पहले ही इस बच्चे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसे अभी तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं.

इस डांस वीडियो के नीचे अनुपम खेर ने लिखा, "वंडर ब्वॉय, ये एक छोटा बच्चा है भारत की किसी गरीब फैमिली का लेकिन ये अपने टैंलेट से अमीर है. ये गोविंदा का बड़ा फैन लगता है और एक बेहतरीन डांसर है. इसे ढूढ़ने में कृपया मेरी मदद करें. मैं इसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करुंगा और इसे और बेहतर डांसर बनाने में मदद करुंगा. अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो प्लीज मुझे herman@anupamkhercompany.com पर संपर्क करें."

Advertisement

धोनी बायोपिक करना चाहते थे अक्षय, इस वजह से डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट

जब बैरिकेड्स कूदकर 'चक दे' एक्ट्रेस से मिले कार्तिक, SRK के लिए दिया मैसेज

500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अनुपम खेर के इस वीडियो पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत कई टीवी कलाकार और बाकी लोग ने अपने-अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं और हर किसी को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. बता दें कि अनुपम खेर बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं एक जो 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. अब अनुपम खेर इस छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने में उसकी मदद करना चाहते हैं और उसके ख्वाबों को उड़ान देना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement