अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी मां दुलारी के भी काफी क्लोज हैं. अक्सर वो मां के साथ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अनुपम अक्सर अपनी मां के साथ कैजुअल बातचीत के वीडियोज डालते हैं. वो #DulariRocks हैशटेग का भी यूज करते हैं. अनुपम अपनी मां के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
अब अनुपम ने अपनी मां और भाई राजू खेर संग एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तीनों डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी स्पेशल है.
अनुपम ने मां के साथ किया डांस
अनुपम ने वीडियो शेयर कर लिखा- लेडीज एंड जेंटलमैन, पेश है ‘MOTHER’ OF ALL DANCES. हमारा डांस स्किल बेकार है. लेकिन हमारी खुशी की भावना वर्ल्ड क्लास है. मां हमेशा की तरह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हैं. सचमुच !! उनकी मौजूदगी में उनके बेटे उनके जैसा करने की कोशिश कर रहे. मुझे 100 फीसदी यकीन है कि आप लोग बिट्टू और राजू को देख भी नहीं रहे होंगे. एन्जॉय करिए मेरे दोस्तों. ऐसी चीज़ें रोज़ रोज़ देखने को नहीं मिलती. जय हो !! 🤣😂😎🤓❤️ #DulariRocks
सिर पर बांधा गमछा, बगल में रखा फावड़ा, खेतों में काम करते दिखे नवाजुद्दीन
सोनू निगम पर भड़कीं भूषण कुमार की पत्नी, तुम्हें ब्रेक दिया, अब पब्लिसिटी के लिए क्यों बोल रहे
हाल ही में अनुपम ने अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वो अपनी मां से पूछते हैं कि उन्होंने खाने में क्या खाया. तो इस पर उनकी मां बताती हैं कि उन्होंने पनीर, खिचड़ी और प्याज आलू की सब्जी खाई. इसके अलावा अनुपम उनसे पूछते हैं कि वो दोनों बेटों में से किससे ज्यादा प्यार करती हैं. तो इस पर वो कहती हैं कि मेरे लिए मेरे सभी बच्चे बराबर हैं. मैं सबसे बहुत प्यार करती हूं.
aajtak.in