बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर यूं तो अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं. मगर इसके अलावा वे अपनी राजनीतिक रुचि की वजह से भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं. वे बीजेपी का खुले तौर पर समर्थन करते हैं. एक्टर को इस वजह से कई लोग मोदी भक्त और बीजेपी भक्त भी कह कर बुलाते हैं. हाल ही में पॉलिटीशियन शशि थरूर ने अनुपम का एक पुराना ट्वीट दिखाया और ये बताया कि कैसे अनुपम खेर देश की सरकार नहीं बल्कि विशेष रूप से एक पार्टी के समर्थक हैं. इस बात पर एक्टर भड़क गए और उन्होंने शशि थरूर की क्लास लगा दी.
दरअसल शशि थरूर ने एक्टर अनुपम खेर के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें अनुपम खेर एक कोट के जरिए ये संदेश दे रहे हैं कि हमेशा एक सरकार का विरोध करना चाहिए. एक्टर ने एडवर्ड एबे का एक मशहूर कोट ट्वीट किया जिसमें लिखा था- एक देशभक्त को हमेशा अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
बिजली का बिल देख तापसी को लगा जोर का झटका, सोशल मीडिया पर शेयर की कॉपी
अनुपम खेर ने ये ट्वीट साल 2012 में किया था. इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. अनुपम के इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शशि ने पोस्ट किया है और मार्क ट्विन का एक कोट मेंशन किया है. कोट में लिखा है- देशभक्ति उसी को कहते हैं जब जरूरत पड़ने पर कोई शख्स हर समय देश का समर्थन करने के लिए तैयार हो. इसके साथ शशि ने अपनुम खेर की चुटकी लेते हुए कहा- शुक्रिया अनुपम खेर. मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं.
अनुपम खेर ने लगा दी शशि थरूर की क्लास
अनुपम खेर भी कहां शांत रहने वाले थे. उन्होंने भी 8 साल पुराने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के लिए शशि थरूर की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि- ''प्रिय @ShashiTharoor! आपने मेरे 2012 के ट्वीट को ढूंढकर निकाला, आज उस पर टिप्पणी की. ये न केवल आपकी बेरोजगारी और दिमागी कंगाली का प्रमाण है बल्कि आप इंसानी तौर पर कितना गिर चुके हैं इसका भी सबूत है. मेरा ये ट्वीट जिन लोगों के लिए था वह आज भी भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं और ये बात आप जानते हैं.''
aajtak.in