आइटम किरदारों की रियल कहानी है फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा'

फिल्म  'अनारकली ऑफ आरा' की भूमिका निभाते हुए ये पहला मौका है कि स्वरा इतने बोल्ड किरदार में दिखेंगीं. 'तनु वेड्स मनु' सीरीज में वो पहले ही अपनी दमदार अदाकारी का नमूना दर्शकों को दिखा चुकीं हैं.

Advertisement
फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा'

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

फिल्मों में आइटम गाने तो आपने खूब सुने होंगे. आइटम गानों पर आप कई बार जम कर थिरके भी होंगे. ये भी मुमकीन है कि आपकी कोई पसंदीदा आइटम गर्ल भी हो. 'शीला की जवानी', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'चिकनी चमेली' हाल फिलहाल के ये वो आइटम गाने हैं जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया.

अनारकली ऑफ आरा से स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन हुए लीक

Advertisement

'शीला', 'मुन्नी', और 'चमेली' के जलवों ने दर्शकों के दिलों में बिजलियां भी गिराई. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन गानों में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली 'शीला', 'मुन्नी', और 'चमेली' की असल जिंदगी कैसी होगी. अगर नहीं सोचा तो इन आइटम गानों के दम पर अपने हुस्न के जादू से दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली इन्हीं आइटम गर्ल्स की जिंदगी को करीब से दिखाती है जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा'.

स्वरा ने ट्विटर पर ली KRK की क्लास, कहा-तुम्हारी गाली, तारीफ जैसी है

फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लीड रोल में नजर आ रहीं हैं. फिल्म में 'अनारकली ऑफ आरा' की भूमिका निभाते हुए ये पहला मौका है कि स्वरा इतने बोल्ड किरदार में दिखेंगीं. 'तनु वेड्स मनु' सीरीज में वो पहले ही अपनी दमदार अदाकारी का नमूना दर्शकों को दिखा चुकीं हैं.

Advertisement

स्वरा की 'अनारकली ऑफ आरा' का टीजर लॉन्च
अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली स्वरा फिल्म 'अनारकली आरा' में एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं. हर विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली स्वरा फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थी. एक खास बातचीत में स्वरा ने बताया, 'मैंने इससे ज्यादा इमानदार फिल्म आजतक नहीं की. बहुत मेहनत की है मैंने इस रोल के लिए. स्क्रिप्ट फाइनल होने से पहले फिल्म के कई ड्राफ्ट बनें, मैंने वो सारे ड्राफ्ट पढ़े हैं. ये फिल्म उन 'शीला', 'मुन्नी', और 'चमेली' की कहानी है जिसको आपने पर्दे पर सिर्फ नाचते हुए ही देखा होगा, लेकिन रोजमर्रा की लाइफ में उनको कैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिल्म में अनारकली उसी की कहानी बयां करती है'.

मैं बहुत ही लालची एक्टर हूंः स्वरा भास्कर

फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है. चूंकि होली का मौका है फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्वरा ने अपने टीम मेंबर्स के साथ होली भी खेली. इस मौके पर स्वरा खासी उतसाहित लग रहीं थीं. फिल्म से स्वरा को काफी उम्मीदें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement