पति पत्नी और वो के रीमेक के लिए अनन्या पांडे का हार्डवर्क, बढ़ाएंगी 5 किलो वजन

अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. अपने रोल के लिए अनन्या के पास काफी होमवर्क है और उसमें से एक है अपने वजन को बढ़ाना.

Advertisement
पति पत्नी और वो का फर्स्ट लुक पति पत्नी और वो का फर्स्ट लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट यूपी के लखनऊ में शूटिंग के लिए जाने वाली है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था और कार्तिक, अनन्या और भूमि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अनन्या इस फिल्म में एक उम्र में बड़ी सेक्रेटरी की भूमिका निभा रही हैं, जिसका बॉस उसपर लट्टू है.

Advertisement

अपने रोल के लिए अनन्या के पास काफी होमवर्क है और उसमें से एक है अपने वजन को बढ़ाना. मिड डे से हाल ही में बात करते हुए अनन्या ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए 5 किलो वजन बढ़ाना पड़ा और ये उनके लिए आसान बात नहीं थी. उन्होंने बताया कि कैसे वजन बढ़ाने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी खा लो बल्कि ये है कि सही में ठीक से खाओ. अनन्या ने बताया कि अपने वजन को बढ़ाने के लिए वो हर दो घंटे में कुछ न कुछ खाती थीं और उन्होंने ज्यादा प्रोटीन लेना शुरू कर दिया था.

अनन्या ने ये भी बताया है कि वो फिलहाल एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही हैं और उनकी पिलाटे ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला उनके खाने पर पूरा ध्यान दे रही हैं. वहीं पिंकविला की खबर के मुताबिक, फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक की कास्ट 10 और 11 जुलाई को लखनऊ के रवाना होगी. इस फिल्म की शूटिंग यूपी में दो महीनों तक चलेगी और इसके बाद शूटिंग खत्म हो जाएगी. डायरेक्टर मुदस्सर अजीज इस फिल्म को बना रहे हैं और भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक 6 दिसंबर को रिलीज होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement