अनन्या को मिली तीसरी फिल्म, सितम्बर में शुरू करेंगी ईशान संग शूटिंग

खबर है कि अनन्या को अपना तीसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया है और वे जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. फिल्म में वे ईशान खट्टर के साथ काम करती नजर आएंगी.

Advertisement
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर अनन्या पांडे और ईशान खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

अनन्या पांडे ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना ली है. उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उनके पैर जमाने के बाद अब उनकी दूसरी पति पत्नी और वो की शूटिंग भी लगभग खत्म होने वाली है. अब खबर है कि अनन्या को अपना तीसरा प्रोजेक्ट भी मिल गया है और वे जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.

Advertisement

इस फिल्म का नाम काली पीली है, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर काम करते नजर आएंगे. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से बताया है, 'फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से ही अनन्या लगातार शूटिंग कर रही हैं. वो फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं. वे दिन-रात वहां शूटिंग कर रही हैं. अनन्या सितम्बर के पहले हफ्ते में पति पत्नी और वो की शूटिंग खत्म कर लेंगी और 8 सितम्बर के आसपास वापस मुंबई लौट आएंगी.

अनन्या के वापस आने के बाद वे ईशान खट्टर संग फिल्म काली पीली की शूटिंग करेंगी. सूत्र ने बताया, 'काली पीली का पहला शेड्यूल सितम्बर के मध्य में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग 15 सितम्बर से मुंबई में शुरू होगी. ये एक अलग प्रेम कहानी है, जिसे अली अब्बास जफर प्रोड्यूस कर रहे हैं.'

Advertisement

बता दें कि ईशान खट्टर, डायरेक्टर मीरा नायर की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में काम कर रहे हैं. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित होगी. ईशान इसमें मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज में ईशान संग एक्ट्रेस तब्बू होंगी. अनन्या की बात करें तो वे कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग फिल्म पति पत्नी और वो में काम कर रही हैं. ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement