प्रेग्नेंट एमी जैक्सन देंगी बॉयफ्रेंड संग एंगेजमेंट पार्टी, जल्द होगी शादी!

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमी जैक्‍सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग लंबे समय से र‍िलेशनश‍िप में हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले कपल लदंन में एंगेजमेंट बैश थ्रो करने वाला है.

Advertisement
बॉयफ्रेंड संग एमी जैक्सन बॉयफ्रेंड संग एमी जैक्सन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमी जैक्‍सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग लंबे समय से र‍िलेशनश‍िप में हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले कपल लदंन में एंगेजमेंट बैश देने वाला है. बता दें कि एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड पानायिटू संग फोटो शेयर करते हुए एमी ने खुद इसकी जानकारी दी थी. फोटो में एमी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सिंपल ग्रीक वेडिंग चाहती हैं. लेकिन इससे पहले वो 5 मई को लंदन में अपने घर पर एक ग्रैंड एंगेजमेंट बैश आयोजित कर रही हैं. उनके इंविटेशन कार्ड में लिखा- हम अपनी सगाई का जश्न मनाने के लिए और समर 2019 की शानदार शुरुआत करने के लिए आपको अपने घर पर आमंत्रित कर रहे हैं. समय: शाम 4 बजे तक. एंगेजमेंट बैश के लिए मुंबई से उन्होंने करीबी फ्रेंड्स को इंवाइट किया है. एंगेजमेंट के बाद जल्द ही उनकी शादी की खबरें हैं.

बता दें कि एमी ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड संग सीक्रेट सगाई कर ली थी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर की थी.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक एमी ने शादी के लिए ग्रीस की लोकेशन को फाइनल किया है. एमी जैक्‍सन अपनी वेड‍िंग समंदर किनारे करना चाहती हैं. इसल‍िए एक्‍ट्रेस ने ग्रीस में Mykonos Island जगह सलेक्ट की है. एमी के बॉयफेंड की बात करें तो जॉर्ज पानायिटू के लंदन में कई लग्जरी होटल हैं, जिनमें हिल्टन, पार्क प्लाटा, डबल ट्री शामिल हैं. वे ब्रिटिश प्रॉपर्टी डेवलपर एंड्रूस पानायिटू के बेटे हैं. लग्जरी होटल चेन के मालिक भी हैं.

Advertisement

एमी आखिरी बार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 में नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement