बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. ब्रह्मास्त्र, चेहरा के बाद बिग बी ने अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन लखनऊ में ही हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी. कहा जा रहा है कि बिग बी 1 महीने तक लखनऊ में रहेंगे.
अमिताभ ने ट्वीट कर बताया, ''एक खत्म तो दूसरी शुरू. सफर, जगह में बदलाव, हुलिए में बदलाव, क्रू में बदलाव, सहकर्मियों में बदलाव, शहर में बदलाव और कहानी में भी. आज से लखनऊ में गुलाबो-सिताबो की शूटिंग, और लुक? मैं क्या कहूं इस बारे में." बुधवार को फिल्म की शूटिंग लखनऊ के महमूदाबाद हाउस में हुई.
गुलाबो सिताबो में पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे. मूवी में आयुष्मान खुराना बिग बी के दामाद के रोल में दिखेंगे. सदी के महानायक संग स्क्रीन शेयर करने पर आयुष्मान खुराना काफी एक्साइटेड हैं. गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं.
गुलाबो सिताबो सिनेमाघरों में अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी. इससे पहले शूजित सरकार और अमिताभ बच्चन फिल्म पीकू में साथ काम कर चुके हैं. बिग बी की पिछली रिलीज बदला थी. उनकी ब्रह्मास्त्र अपकमिंग रिलीज है. मूवी में बिग बी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.
aajtak.in