लॉकडाउन में फैंस का दिल बहला रहे बिग बी, शेयर किया फनी वीडियो

अमिताभ बच्चन अपनी पोस्ट के जरिए लगातार प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ फनी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने मां-बेटे का एक फनी वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए वे अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना कभी नहीं भूलते. यहां तक की वे फॉलोअर्स को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानते हैं और उन्हें एक्सटेंडेड फैमिली कह कर बुलाते हैं. जितना प्यार लोग अमिताभ बच्चन से करते हैं उतना शायद ही किसी और एक्टर से करते हों. आज जब कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने-अपने घरों में हैं और जहां हंसी-ठहाकों की महफिलें कम पड़ गई हैं, अमिताभ बच्चन अपनी पोस्ट के जरिए लगातार प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ फनी शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने एक मां-बेटे का बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- बच्चे का प्यारा वीडियो. इस संवेदनशील माहौल में एक बदलाव की पहल के लिए मुस्कुरा लीजिए. बता दें कि अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो वाकई में काफी क्यूट है. इसे देखकर कोई भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाएगा.

डायरेक्टर जिसने अमिताभ को दिया एंग्री यंग मैन का रोल, बनाया सुपरस्टार

पंकज उधासः 6 साल की उम्र से शुरू किया था गाना, जल्द आएगी बायोग्राफी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा बैठा हुआ है जो शायद खाने के मूड में नहीं लग रहा है. मगर उसकी मां उसे बहला-फुसला कर खिलाने की कोशिश कर रही है. वो छींकने की एक्टिंग कर के बच्चे को पहले खुश करती है. जब बच्चा खुश हो जाता है तब वो उसे फीड कर देती है. बच्चा फिर से शांत हो जाता है. वो इतना छोटा है अभी कि बोल नहीं सकता. मगर उसके चेहरे के हाव-भाव से एक बार फिर से ऐसा प्रतीत होता है कि फिर से वो अपनी मां से वैसे ही रिएक्ट करने की उम्मीद रख रहा होता है. उसकी मां फिर से छींकने की एक्टिंग करती हैं. लड़का फिर से खुश हो जाता है और खाना खा लेता है.

Advertisement

मुश्किल परिस्थिति में लोगों को हंसा रहे बिग बी

बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से लॉकडाउन के रूल्स फॉलो करने और कोरोना वायरस जैसी बीमारी के प्रति सचेत रहने की गुजारिश कर रहे हैं. इसी के साथ वे कुछ जोक्स और फनी वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं ताकि इस कठिन परिस्थिति में भी लोग मुस्कुराते रहें. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में इस बात की घोषणा की गई की आयुष्मान खुराना संग अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement