एक शॉट में अमिताभ बच्चन ने द‍िया 14 मिनट का सीन, सेट पर गूंजी ताल‍ियां

अमिताभ बच्चन ह‍िंदी स‍िनेमा के सच्चे मायनों में महानायक हैं ये बात एक बार फिर उन्होंने साब‍ित कर दी. दरअसल अमिताभ बच्चन ने 14 मिनट का एक सीन एक शॉट में कर द‍िया. अमिताभ बच्चन को देखकर शूट‍िंग सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए.

Advertisement
फिल्म चेहरा के सेट पर अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरा के सेट पर अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

अमिताभ बच्चन ह‍िंदी स‍िनेमा के सच्चे मायनों में महानायक हैं ये बात एक बार फिर उन्होंने साब‍ित कर दी. दरअसल अमिताभ बच्चन ने 14 मिनट का एक सीन एक शॉट में कर द‍िया. अमिताभ बच्चन को देखकर शूट‍िंग सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए. जैसे ही ये सीन खत्म हुआ पूरा सेट ताल‍ियों से गूंज उठा.

अमिताभ बच्चन इन द‍िनों फिल्म चेहरा की शूट‍िंग कर रहे हैं. इसी फिल्म के एक सीन में अमिताभ ने 14 मिनट का सीन एक शॉट में द‍िया. शूट‍िंग सेट का ये राज फिल्म के साउंड ड‍िजानर रसेल पोकटी के ट्वीट से खुला. ऑस्कर व‍िनर रसेल ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, आज अमिताभ बच्चन ने इत‍िहास रच द‍िया. बीते द‍िन फिल्म चेहरा के पहले शेड्यूल में अमित जी ने 14 मिनट का शॉट एक बार में कर द‍िया. पूरा सेट उन्हें देखता रह गया और ताल‍ियां बजाने लगा. ड‍ियर सर, बेशक आप पूरी दुन‍िया में बेस्ट हैं.

Advertisement

इस ट्वीट के र‍िप्लाई में अमिताभ बच्चन ने कहा, रसेल आप मुझे ज्यादा ही क्रेड‍िट दे रहे हैं. इतना तो मैं ड‍िजर्व नहीं करता हूं.

बता दें अमिताभ बच्चन इन द‍िनों फिल्म चेहरा की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. फिल्म में उनका लुक काफी अलग है. इसकी कई तस्वीरें ब‍िग बी ने शेयर की हैं. फिल्म का डायरेक्शन आनंद पंड‍ित कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ कृत‍ि खरबंदा, इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement