जिम जा रहे अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो, कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने सिर को और मुंह को पूरी तरह से कवर किए हुए हैं. अमिताभ ने बताया कि वे जिम करने के लिए जा रहे हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में जिस तरह से काम कर रहे हैं ये किसी के लिए भी एक इंस्पिरेशन है. अमिताभ बॉलीवुड में कई सारे एक्टर्स से ज्यादा काम भी कर रहे हैं और फिटनेस के मामले में भी वे किसी से कम नहीं हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने डेली रूटीन के अपडेट्स देते रहते हैं. हाल ही में 77 वर्षीय अमिताभ ने जिम जाने से पहले की अपनी फोटो शेयर की है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने सिर को और मुंह को पूरी तरह से कवर किए हुए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- चलें भैया जिम बाद में मिलते हैं. जिम यहीं है घर के बाहर नहीं. अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी अपनी फिटनेस का पूरा खयाल रखते हैं. साथ ही अमिताभ लगातार फिल्मों का, छोटे पर्दे का और विज्ञापनों का हिस्सा बनते आ रहे हैं.

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

विराट कोहली को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए बोला ये

इसके अलावा वे इस लॉकडाउन फेज में अपने प्रशंसकों को खुश करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं. वे जोक्स और फनी पोस्ट्स के जरिए अपने प्रशंसकों को भी खुश करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन को सूझ नहीं रहा था कि वे क्या लिखें. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ''आज कुछ नहीं है लिखने को! तो सोचा ये लिख देना चाहिए, की कुछ नहीं है लिखने को.

Advertisement

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही गुलाबो सिताबो

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो जो थियेटर में रिलीज होने वाली थी उसे अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा. अमिताभ ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए उन्हें 51 साल हो चुके हैं और उन्हें इस दौरान कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अब उनके सामने एक और चुनौती है. उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म में अमिताभ संग आयुष्मान खुराना नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement