हिंदी सिनेमा में 50 साल तक काम करने के बाद भी अमिताभ बच्चन सुपरस्टार हैं. 50 साल के इस सफर में अमिताभ बच्चन ने कई तरह के किरदार निभाए हैं. फिलहाल अमिताभ बच्चन गुलाबो सिताबो में एक अलग तरह की भूमिका के लिए चर्चा में चल रहे हैं. अमिताभ ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में सात हिंदुस्तानी से की थी, ये बात सभी जानते हैं, मगर इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को कितनी फीस मिली थी ये कम लोग ही जानते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को महज 5 हजार रुपये फीस देने की बात रखी गई थी. ये फीस काफी कम थी, इस बात को जानने के बावजूद अमिताभ ने फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम किया. इसके पीछे वजह यह थी कि अमिताभ पहला मौका गंवाना नहीं चाहते थे. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई, मगर इस रोल के लिए अमिताभ को नेशनल अवॉर्ड मिला.
अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका रोल एक खडूस बूढ़े शख्स का है. गुलाबो-सिताबो में अमिताभ का किरदार का नाम है मिर्जा साहब है. अमिताभ मंझे हुए कलाकार हैं ऐसे में गुलाबो सिताबो का रोल करना तो उनके लिए आसान है, लेकिन रोल के लिए जो प्रोस्थेटिक मेकअप करना होता है वो काफी मुश्किल है. इस दर्द भरे अनुभव के बारे में अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा भी है.
अमिताभ ने लिखा, "पश्चिम के फिल्म मेकिंग इंडस्ट्री में कुछ नियम हैं जहां कानून के मुताबिक प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल तीन दिन से ज्यादा नहीं किया जा सकता है. इसे दोबारा करने से पहले चेहरे के लिए एक या दो दिन का ब्रेक... लेकिन यहां, यह एक महीने तक नॉन-स्टॉप है....पा में भी ऐसा ही हुआ था. कोई शिकायत नहीं...बस ये कहता हूं कि दिन गुजरने के साथ-साथ इसे संभाल पाना मुश्किल हो जाता है."
aajtak.in