एक्टर अमित साध अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. अगस्त 2019 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एनाबेल डा सिल्वा से ब्रेकअप कर लिया था और अब रिपोर्ट्स हैं कि वे अमेरिका में सेटल होने जा रही है. ब्राजील की मॉडल एनाबेल ने अपना बेस भारत से अमेरिका में बना लिया है और वे जल्द ही अपने नए बॉयफ्रेंड से शादी भी करने जा रही हैं.
एनाबेल पिछले कुछ महीनों से फोटोग्राफर कबीर ब्राह को डेट कर रही हैं और सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही शादी भी रचा सकती हैं. गौरतलब है कि 8 महीनों पहले एनाबेल अमेरिका के न्यू जर्सी फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए पहुंची थी और वहां उनकी मुलाकात कबीर से हुई थी. दोनों के बीच करीबियां बढ़ीं और एनाबेल ने अमित साध से ब्रेकअप कर लिया था.
सरकार 3 के दौरान हुई थी अमित और एनाबेल की मुलाकात
सोर्स के मुताबिक, एनाबेल कबीर को लेकर सीरियस है. उन्होंने उसे अपने पेरेंट्स से भी मिलवाया है और दोनों एक दूसरे से शादी करने को लेकर तैयार हैं. वही एनाबेल और अमित की बात करें तो दोनों सरकार 3 की मेकिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे और दोनों ने एक दूसरे को एक साल डेट किया. वे साथ में कई छुट्टियों के लिए साथ गए थे और वे अपनी लव लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं.
हालांकि कुछ समय पहले ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दोनों एक दूसरे से अब भी फ्रेंड्स के तौर पर टच में हैं. अमित साध के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म काई पो चे में बेहतरीन भूमिका निभाई थी हालांकि इसके बाद वे किसी भी शानदार प्रोजेक्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाए हैं. वे फिलहाल कुछ वेबसीरीज में बिजी हैं.
aajtak.in