प्यार में टूटी उम्र की सीमा, 25 साल के डांसर पर आया 61 साल की मैडोना का दिल

विलियम्स के पिता ने टीएमजेड को बताया कि जब मैडोना ने विलियम्स को डेट करना शुरू किया तो वह उनसे मिले. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विलियम्स और मैडोना का रिश्ता गहराता जा रहा है.

Advertisement
मैडोना मैडोना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जब अपने से 10 साल छोटे निक जोनस को डेट करने की खबरें सामने आईं तो कई तरह की बातें कही गईं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था कि जब किसी एक्ट्रेस ने खुद से छोटे लड़के से शादी की थी. लेकिन आप क्या कहेंगे अगर कोई लड़की अपने से 25 साल छोटे लड़के से शादी के बारे में विचार करने लगे तो?

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका की मशहूर सिंगर मैडोना खुद से 25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं. लडके का नाम Ahlamalik Williams है और वह पेशे से डांसर है. 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना पहले ही कह चुकी हैं वह विलियम्स से प्यार करती हैं.

डिनर डेट पर हुई मुलाकात

विलियम्स के पिता ने टीएमजेड को बताया कि जब मैडोना ने विलियम्स को डेट करना शुरू किया तो वह उनसे मिले. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विलियम्स और मैडोना का रिश्ता गहराता जा रहा है. विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना ने लास वेगास के सीजर्स पैलेस में एक शो के बाद उनको और उनकी पत्नी लॉरी को डिनर पर बुलाया था.

विलियम्स के घरवाले भी राजी

Advertisement

विलियम्स के पिता को इस बात ऐतराज नहीं है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड उनसे भी उम्र में बड़ी है और उनके बेटे और मैडोना की उम्र के बीच 36 साल का फासला है. उन्होंने कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और वह अपने बेटे के लिए खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement