बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जब अपने से 10 साल छोटे निक जोनस को डेट करने की खबरें सामने आईं तो कई तरह की बातें कही गईं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था कि जब किसी एक्ट्रेस ने खुद से छोटे लड़के से शादी की थी. लेकिन आप क्या कहेंगे अगर कोई लड़की अपने से 25 साल छोटे लड़के से शादी के बारे में विचार करने लगे तो?
रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका की मशहूर सिंगर मैडोना खुद से 25 साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं. लडके का नाम Ahlamalik Williams है और वह पेशे से डांसर है. 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना पहले ही कह चुकी हैं वह विलियम्स से प्यार करती हैं.
डिनर डेट पर हुई मुलाकात
विलियम्स के पिता ने टीएमजेड को बताया कि जब मैडोना ने विलियम्स को डेट करना शुरू किया तो वह उनसे मिले. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विलियम्स और मैडोना का रिश्ता गहराता जा रहा है. विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना ने लास वेगास के सीजर्स पैलेस में एक शो के बाद उनको और उनकी पत्नी लॉरी को डिनर पर बुलाया था.
विलियम्स के घरवाले भी राजी
विलियम्स के पिता को इस बात ऐतराज नहीं है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड उनसे भी उम्र में बड़ी है और उनके बेटे और मैडोना की उम्र के बीच 36 साल का फासला है. उन्होंने कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और वह अपने बेटे के लिए खुश हैं.
aajtak.in