जोकर से अब भी खतरा महसूस कर रही अमेरिकी पुलिस, मास्क पहनने पर लगाया बैन

अमेरिकन आर्मी के इस नोटिस में कहा गया था कि ऐसी संभावना है कि फिल्म जोकर की रिलीज के दिन इंसेल समुदाय के कुछ लोग थियेटर्स पर गोलीबारी कर सकते हैं. इस नोटिस को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी पुलिस ने थियेटर जाने वाले लोगों के लिए  जोकर के मास्क और कॉस्ट्यूम्स को बैन कर दिया है.

Advertisement
जोकर फिल्म का एक दृश्य जोकर फिल्म का एक दृश्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

हॉलीवुड एक्टर वाकीन फिनिक्स की हालिया रिलीज फिल्म जोकर को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही है लेकिन इस फिल्म को लेकर अमेरिकन पुलिस की चुनौतियां बदस्तूर जारी है. दरअसल साल 2012 में जब क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म दि डार्क नाइट राइजेज रिलीज हुई थी तो उस समय कोलोराडो में एक शख्स ने थियेटर में गोलीबारी की थी. माना जा रहा था कि सात साल बाद आई फिल्म जोकर में भी कुछ ऐसा ही हमला हो सकता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स के विश्लेषण के बाद यूएस आर्मी ने 18 सितंबर को एक सेफ्टी नोटिस जारी किया था.

Advertisement

आर्मी के इस नोटिस में कहा गया था कि ऐसी संभावना है कि फिल्म जोकर की रिलीज के दिन इंसेल समुदाय के कुछ लोग थियेटर्स पर गोलीबारी कर सकते हैं. इस नोटिस को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी पुलिस ने थियेटर जाने वाले लोगों के लिए जोकर के मास्क और कॉस्ट्यूम्स को बैन कर दिया है. एलामो ड्राफ्टहाउस सिनेमा ग्रुप के अनुसार, पैरेंट्स को वॉर्निंग दी गई है कि वे अपने बच्चों को सिनेमा हॉल में लेकर ना आएं.

रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलेस और शिकागो पुलिस ने अपने स्टेंटमेंट्स में कहा है कि इस फिल्म को लेकर अभी तक ऐसा कोई खतरा सामने नहीं आया है लेकिन इसके बावजूद हमने कुछ ऑफिसर्स को अपने साथ लगाया हुआ है जो उन फिल्म थियेटर्स पर पैनी निगाह रख रहे हैं, जहां इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है. इसके अलावा सिनेमाहॉल के अंदर सादे कपड़ों में भी पुलिस ऑफिसर मौजूद रहेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर्स वॉर्नर ब्रदर्स ने भी अपना पक्ष रखा था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में गन कल्चर बेहद चिंता की बात है लेकिन हमारी फिल्म का मकसद ये है कि हम लोगों के बीच मुश्किल मुद्दों को लेकर बातचीत का कल्चर पैदा करना चाहते हैं. हम ये साफ करना चाहते हैं कि ये फिल्म किसी भी स्तर पर रियल लाइफ हिंसा को सपोर्ट नहीं करती है और फिल्ममेकर से लेकर स्टूडियो तक, किसी की भी इस कैरेक्टर को हीरो की तरह प्रस्तुत करने की मंशा नहीं है.

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में भी थी कड़ी सुरक्षा   

बीते बुधवार प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में जोकर की स्क्रीनिंग के मौके पर काफी सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मौके पर ऑडियन्स के बैग चेक किए गए थे और K9 ऑफिसर्स की तैनाती भी की गई थी. गौरतलब है कि फिल्म जोकर भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर से काफी कड़ी टक्कर मिल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement