कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर में अनबन जारी, सलमान संग कॉमेडी शो में नहीं पहुंचे

फैंस को भरोसा था कि भारत के प्रमोशन के वक्त सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का कॉमेडी शो में मिलाप होगा. लेकिन अब पता चला है कि सुनील ग्रोवर सलमान खान-कटरीना कैफ के साथ कपिल शर्मा के शो में नहीं पहुंचे.

Advertisement
सुुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा सुुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई अनबन जगजाहिर है. कपिल जहां कॉमेडी शो में बिजी हैं, वहीं सुनील ग्रोवर फिल्मों में. सुनील सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में अहम रोल में हैं. फैंस को भरोसा था कि भारत के प्रमोशन के वक्त सुनील और कपिल का कॉमेडी शो में मिलाप होगा. लेकिन अब पता चला है कि सुनील ग्रोवर सलमान-कटरीना के साथ कपिल के शो में नहीं पहुंचे.

Advertisement

सलमान खान ने कपिल के शो में कटरीना कैफ के साथ प्रमोशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुनील ग्रोवर नदारद दिखे. कपिल-सुनील को साथ में देखने की चाहत रखने वाले फैंस जरूर निराश हुए हैं. सलमान खान, कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि दबंग खान कपिल-सुनील में पैचअप करा देंगे और दोनों को साथ ले आएंगे.

DNA ने अपने सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कंफर्म किया है कि सुनील ग्रोवर कपिल के शो में नहीं गए. इससे तो यही लगता है कि सुनील ने अभी तक कपिल शर्मा को माफ नहीं किया है. इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कंफर्म किया कि वे जिस शो में काम नहीं करते हैं उसे नहीं देखते हैं.

सुनील ग्रोवर ने ये भी बताया था कि वे अभी किसी शो को ज्वॉइन करने के मूड में नहीं हैं. सलमान खान के उन्हें कपिल के शो में लौटने के लिए मनाने की खबरें गलत हैं. बकौल सुनील ग्रोवर- ''सलमान खान ने इस बारे में मुझसे बात की थी लेकिन उन्होंने कभी मुझे कमबैक के लिए फोर्स नहीं किया है. उन्होंने बस मुझे सुझाव दिया था.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement