अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म पैडमैन के लिए चर्चा में हैं, लेकिन उनकी अगली फिल्म का लुक भी सामने आ गया है. वे गोल्ड नाम की फिल्म में दिखेंगे, जो स्वतंत्र भारत को ओलंपिक में मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी है. इस फिल्म का टीजर आउट हुआ है.
पैडमैन के बाद अक्षय कुमार की अगली फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसे रीमा कागती निर्देशित कर रही हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि 1946 तक देश ने तीन गोल्ड मेडल जीते थे, लेकिन ये ब्रिटिश इंडिया के नाम दर्ज थे. इसके बाद आजाद भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने का काम अक्षय का किरदार करता है.
अक्षय कुमार संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं मौनी रॉय ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
अक्षय कुमार संग मौनी रॉय को बॉलीवुड में ब्रेक मिलना ये वाकई किसी एक्ट्रेस के लिए बड़ा ब्रेक है. पहले खबरें आईं थी कि सलमान खान मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. हालिया खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि सलमान खान ने ही अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मौनी का नाम सुझाया था. मौनी रॉय की सलमान खान से मुलाकात बिग बॉस 10 के दौरान हुई थी. अब देखना यह है कि टीवी इंडस्ट्री में अपने शो 'नागिन' के जरिए टीआरपी की दुनिया में हुकूमत करने वाली मौनी रॉय का क्या बॉलीवुड में भी सिक्का चल पाएगा?
महेन्द्र गुप्ता