मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यशराज प्रोडेक्शन के तहत बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' में मानुषी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में होंगी. इस फिल्म की शुरुआत से जुड़ा अब एक वीडियो भी सामने आया है.
इस फिल्म की औपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है. अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म के लिए पूजा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही फिल्म पृथ्वीराज के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी पूजा के वक्त मौजूद हैं.
टीजर वीडियो भी जारी
इससे पहले अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर अक्षय ने फिल्म 'पृथ्वीराज' से जुड़ा एक टीजर वीडियो भी जारी किया था. जिसके साथ अक्षय ने लिखा था, 'अपने जन्मदिन पर अपनी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म के बारे में बताते हुए बहुत उत्साहित हूं. सौभाग्य है मेरा कि इसमें हीरो का रोल प्ले करने का मौका मिला है.'
अक्षय कुमार की इस फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर संयोगिता का रोल निभाएंगी. बता दें कि फिल्म 'पृथ्वीराज' राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म साल 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
aajtak.in