फ्री रैम्प वॉक कर इस नेक काम के लिए पैसे जुटाएंगी अदिति राव हैदरी

अभिनेत्री Aditi Rao Hydari ने चैरिटी के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं. वे जल्द एक फैशन शो में रैंप वाक करने वाली हैं, जिसका मकसद दूसरों की मदद और चैरिटी के लिए फंड जुटाना है.

Advertisement
अदित‍ि राव हैदरी अदित‍ि राव हैदरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने चैरिटी के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं. वे जल्द एक फैशन शो में रैंप वाक करने वाली हैं, जिसका मकसद दूसरों की मदद और चैरिटी के लिए फंड जुटाना है. फंड जुटाने के लिए वह बिना कोई फीस लिए रैंप वाॅक करेंगी.

एक बयान में कहा गया कि यह फैशन शो एनजीओ सहचरी फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा है. इसमें जमा हुई धनराशि से उन चैरिटी और गैर-सरकारी संगठनों को मदद दी जाएगी जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्त बनाने के संबंध में काम करते हैं. अदिति ने कहा, "सहचरी फाउंडेशन के साथ जुड़ना और नेक काम के लिए धन जुटाने के मकसद से रैंप वाक करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है, जो महिलाओं के सशक्तीकरण और कल्याण की दिशा में काम करता है." इसका आयोजन सोमवार को होगा.

Advertisement

अदिति राव हैदरी मौजूदा मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. उन्होंने पिछले महीने MeToo कैंपेन पर बोलते हुए कहा था, ''जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मुझे पता नहीं था कि ऐसा भी होता है. मैं न्यूकमर थी. मैं एक प्रोटेक्टव फैमिली से हूं. सच कहूं तो मैं कभी ऐसी बुरी घटना का शिकार नहीं हुई हूं. बस एक घटना हुई थी, उससे भी मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था. दरअसल, मुझे ऑप्शन दिया गया था. करना है या नहीं. मैंने समझौता करने से मना कर दिया था. मुझे मालूम था कि मैं काम खो सकती हूं और मैंने खोया भी.''

उन्होंने कहा था, ''मेरे पास इस घटना का कोई सबूत नहीं है. अब मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती. आज मैं जो करना चाहती हूं वो कर रही हूं. मैं खुश हूं अपने काम से. हां उस समय मुझे दुख जरूर हुआ था. मैं सोचने लगी थी कि अब मुझे कभी काम नहीं मिलेगा. मैं रोने लगी थी तब मेरे मैनेजर ने मुझे समझाया. इस घटना के बाद मैं काफी नेगेटिव हो गई थी. मैंने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया था.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement