अर्जुन कपूर की पानीपत में सकीना बेगम का रोल, लंबे वक्त बाद जीनत अमान की वापसी

दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान लंबे वक्त बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगी. वे आशुतोष गोवारिकर की मचअवेटेड मूवी पानीपत में कैमियो रोल में दिखेंगी. पानीपत में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त अहम रोल में हैं.

Advertisement
आशुतोष गोवारिकर के साथ जीनत अमान आशुतोष गोवारिकर के साथ जीनत अमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान लंबे वक्त बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगी. वे आशुतोष गोवारिकर की मचअवेटेड मूवी पानीपत में कैमियो रोल में दिखेंगी. पानीपत में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त अहम रोल में हैं. आशुतोष के डायरेक्शन में बन रही ये मूवी तीसरे पानीपत युद्ध पर बेस्ड है, ये लड़ाई 14 जनवरी 1761 को मराठा और अफगानी शासक अहमद शाह अब्दाली की आक्रमणकारी सेना के बीच लड़ी गई थी.

Advertisement

पानीपत की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हो गई थी. फिल्म में जीनत अमान के रोल पर बोलते हुए फिल्ममेकर ने मुंबई मिरर को बताया, ''जीनत जी पानीपत में कैमियो रोल में दिखेंगी. उनके करेक्टर का नाम सकीना बेगम होगा. इस हफ्ते के अंत में वे पानीपत के लिए शूट करेंगी. उनके लुक का अभी खुलासा नहीं किया सकता. मुझे उनके साथ शूट का बेसब्री से इंतजार है.'' मालूम हो कि आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म गवाही में जीनत अमान के साथ काम किया था.

आशुतोष गोवारिकर ने कहा, ''मेरे लिए जीनत जी को डायरेक्ट करना फैन मोमेंट है. उनकी कई फिल्मों से मैं बहुत प्यार करता हूं. खासतौर पर उनका काम मुझे बेहद पसंद आया. स्टारडम के बावजूद जीनत अमान की विनम्रता आकर्षित करती है.''

पानीपत इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर पानीपत का फिल्म ''पति पत्नी और वो'' से क्लैश होगा. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में दिखेंगे.

Advertisement

बात करें जीनत अमान की तो वे फिल्मों में सक्रिय तो हैं, लेकिन कैमियो रोल में ही नजर आती हैं. उनके पिछली रिलीज 2014 में आई फिल्म स्ट्रिंग्सल ऑफ पैशन थीं. जीनत अमान ने अपने 50 साल के करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement