एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डिकी सिन्हा का बीती रात 2 बजे निधन हो गया. पायल लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. उन्हें जुवेनाइल डायबिटीज थी. खराब तबीयत की वजह से पायल अप्रैल 2017 से लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं.

Advertisement
मौसमी चटर्जी मौसमी चटर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डिकी सिन्हा का बीती रात 2 बजे निधन हो गया. स्पॉटबॉय ने इस खबर को कंफर्म किया है. पायल लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. उन्हें जुवेनाइल डायबिटीज थी. बता दें, खराब तबीयत की वजह से पायल अप्रैल 2017 से लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं.

पायल अप्रैल 2018 में कोमा में थीं. उनके पति डिकी सिन्हा उन्हें अस्पताल से घर ले आए थे. मगर मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी ने दामाद पर उनकी बेटी की सही देखभाल ना करने के गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि डिकी ने पायल की फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट बंद करवा दी है. बेटी की बिगड़ती तबीयत के बाद मौसमी और उनके पति ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

मौसमी-जयंता ने कोर्ट से बेटी की देखभाल करने की इजाजत मांगी थी. बता दें, पायल की साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी हुई थी. जयंत मुखर्जी, पायल और डिकी तीनों एक ही कंपनी में डायरेक्टर थे. फिर 2016 में उनके बीच विवाद हुआ और उनके आपसी खराब होने लगे.

क्या लिखा था मौसमी-जयंत की याचिका में?

पायल के पेरेंट्स की याचिका में लिखा था- ''28 अप्रैल 2018 में पायल को अस्पताल से घर लाया गया. डिकी ने देखभाल के लिए नर्सें रखीं. डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी और डाइट का खास ख्याल रखने को कहा था. लेकिन इसे फॉलो नहीं किया गया. डिकी ने ना फिजियोथेरेपी कराई ना ही पायल की डाइट में बदलाव किया. स्टाफ की पेमेंट बंद कर दी. नर्सें चली गई हैं. पायल की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने से दामाद ने मना कर दिया है. डिकी हमें पायल से मिलने भी नहीं देता.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement