दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा था मंदाकिनी का नाम, फिर बौद्ध मॉन्क से की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं. मंदाकिनी तब विवादों में रहीं जब वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ स्पॉट की गईं.

Advertisement
मंदाकिनी मंदाकिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं. 30 जुलाई 1963 को मेरठ में उनका जन्म हुआ था. राम तेरी गंगा मैली हो गई उनके लाइफ की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. मगर ये फिल्म उनके करियर की सबसे कंट्रोवर्सियल फिल्म भी रही. इससे अलग मंदाकिनी तब विवादों में रहीं जब वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ स्पॉट की गईं.

Advertisement

दाऊद के साथ उनकी तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया था. बता दें एक मैच के दौरान दोनों साथ में बैठे नजर आए थे, तभी से इस बात की चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. मगर मंदाकिनी ने इस बात को कभी नहीं माना. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर स्वीकार किया कि दाऊद से उनकी जान पहचान थी.

करियर की बात करें तो मंदाकिनी ने तेजाब और लोहा जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. लेकिन जो रोल उन्हें राम तेरी गंगा मैली में मिला था वैसा दमदार रोल मंदाकिनी को दोबारा नहीं मिला सका.

फिलहाल मंदाकिनी लाइमलाइट से दूर शादीशुदा जीवन बिता रही हैं. उन्होंने पूर्व बुद्धिस्ट मोंक डॉक्टर  Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur के साथ शादी की. रिपोर्ट्स की मानें तो वे तिब्बत में योग क्लासेस चलाती हैं. वे दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं. इसी के साथ वे तिब्बती दवाइयां भी बेचती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement