एक्ट्रेस कल्कि केकलां अपने बिंदास नेचर के लिए जानी जाती हैं. कल्कि अपने विचारों को सामने रखने में कभी नहीं हिचकिचाती. अब कल्कि ने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे आर्मपिट हेयर्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
कल्कि की फोटो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स
कल्कि ने ये फोटो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा. फोटो में कल्कि अपने बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बगल में सोती दिख रही हैं. दोनों ने अपने हाथों को ऊपर किया हुआ है. दोनों के आर्मपिट हेयर्स फोटो में साफ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में कल्कि ने लिखा- Try to find someone you can grow hairy with😉.
कल्कि ने अपनी इस पोस्ट में #covidtimes#aunaturel#loveisthisway हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. कल्कि नैचुरल रहने में यकीन करती हैं. मालूम हो, कोरोना काल में कई लोग ब्यूटी सर्विसेज नहीं ले पा रहे हैं, हालांकि अब पार्लर खुल गए हैं. लेकिन एहतियातन कई लोग अब भी पार्लर नहीं जा रहे हैं. कल्कि ने भी वैक्स नहीं कराई और बिचा हिचक अपने आर्मपिट हेयर्स की ग्रोथ के बारे में पोस्ट किया. कल्कि की इस पोस्ट पर सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. वहीं फैंस को भी क्लिक का ये बिंदास अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
फिल्मों में नहीं चला लगान एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह का जादू, 'संतोषी मां' ने करियर को दिया यू-टर्न
कंगना के सपोर्ट में उतरे एक्स बॉयफ्रेंड, सुशांत केस में उठाई CBI जांच की मांग
एक फैन ने लिखा- रियल रहने के लिए शुक्रिया. तो कई लोगों ने कल्कि से ये भी पूछा कि अगर वे और उनके बॉयफ्रेंड सो रहे हैं तो ये फोटो किसने खींची है? क्या उनके बच्चे ने ये फोटो क्लिक की है? बता दें, कल्कि इन दिनों मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. फरवरी 2020 में कल्कि ने अपनी बेटी को जन्म दिया था. वर्कफ्रंट पर कल्कि को पिछली बार जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में देखा गया था. इसके अलावा वे वेब सीरीज भ्रम में भी नजर आईं.
aajtak.in