खट्टा-मीठा और खूबसूरत जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर रंजीत चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 15 अप्रैल को 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. रंजीत की बहन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी थी. लेकिन उस वक्त उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था. अब एक इंटरव्यू में रंजीत के भाई Quasar ने मौत के कारण से पर्दा उठाया है.
Quasar ने कहा- 'सोमवार रात को ब्रीच कैंडी अस्पताल में हम लोगों ने रंजीत को भर्ती किया था, उन्हें अचानक ही इंटेस्टाइन में परेशानी हो गई थी. मंगलवार को उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन सर्जरी उनके लिए सही साबित नहीं हो पाई और बुधवार को उनकी मौत हो गई.' उन्होंने आगे कहा- 'सर्जरी के बाद शायद ही रंजीत ने किसी से बात की हो. मुझे नहीं लगता कि सर्जरी के बाद वे जागे भी. अंतिम संस्कार को लेकर हमें चिंता थी लेकिन चंदनवाड़ी में सभी लोगों ने सहयोग दिया.'
Quasar ने भाई रंजीत की सूनी विदाई को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा- 'लॉकडाउन के चलते कोई भी उन्हें अंतिम विदाई देने नहीं आ पाया. हम लोग 5 से 10 लोग ही थे. इतने अच्छे एक्टर को लोगों के बिना ही अलविदा कहना पड़ा. मैं खुद उनके लेखन का फैन था.'
कभी बिग बॉस से ज्यादा मशहूर थी महाभारत के इस कैरेक्टर की आवाज
शाहरुख-सलमान की वो फिल्म, जिसे बनने से पहले डायरेक्टर के सिवा सब ने समझा फ्लॉप
अधूरा रह गया रंजीत का यह सपना
Quasar ने रंजीत के अधूरे सपने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि रंजीत किसी फिल्म आइडिया का प्लान बना रहे थे. वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करना चाहते थे. एक फिल्म को 4-6 पार्ट में सीरीज की तरह निकालना उनके लिए चैलेंज था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मालगुड़ी टीम के साथ वक्त बिताया था और लेखन उनके अंदर की प्रतिभा थी.
रंजीत काफी समय पहले अपनी पत्नी मालिनी से अलग हो चुके थे. उन्हें एक बेटा अविषय भी है. लॉकडाउन की वजह से वे लोग रंजीत को आखिरी बार देख भी नहीं पाए.
aajtak.in