आमिर खान के भाई फैजल खान का वास्ता किसी समय अदाकारी से रहा है. वे पिछली बार सन 2000 में फिल्म मेला में नजर आए थे. अब खबर है कि वे 19 साल बाद फिर फिल्मों में लौट रहे हैं. वे फैक्ट्री नाम की फिल्म से कमबैक करेंगे. इसमें फैजल न सिर्फ अदाकारी करेंगे, बल्कि गाने भी गाएंगे. वे 'इश्क तेरा...' नाम के बोल वाला गाना गा रहे हैं.
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए फैजल ने कहा- ''फैक्ट्री मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये मेरे लिए चौंकाने वाला था, जब निर्देशक शीरीक मिनहाज ने मुझसे कहा कि ये गाना मुझे गाना चाहिए. उनका कहना था कि इस गाने के लिए मेरी आवाज बेहद सूटेबल है. इसके बाद मैंने ये प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.''
फैजल ने कहा- ''फिल्म और सिनेमा के बीच पले-बढ़े होने के कारण मेरे लिए गाना गाना आसान है. ये एक सॉफ्ट रोमांटिक ट्रेक है, इसलिए मैं इसे आसानी से गुनगुना सकता हूं. फाइनली जब ये मैंने सुना तो मुझे खुद पर गर्व महसूस हुआ.''
बता दें कि मेला फिल्म में फैजल भाई आमिर खान और टि्वंकल खन्ना के साथ नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन इसके गाने जरूर पॉपुलर हुए.
दूसरी ओर आमिर खान अपने नए प्रोजेक्ट के लिए स्क्रिप्ट सुन रहे हैं. दिवाली पर आई उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स आफिस पर सफल नहीं रही थी. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ भी नजर आई थीं.
aajtak.in