बॉलीवुड के सबसे छोटे नवाब तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. तैमूर से जुड़ी हर छोटी से बड़ी खबरें और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल की बात करें तो तैमूरकी एक नई तस्वीर सोश्ल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तैमूर अपने बाल बनाते नजर आ रहे हैं.
फोटो में तैमूर किसी की गोद में बैठे हैं. तैमूर अपने नन्हें हाथों में छोटी सी कंघी लिये हुए हैं और अपने बिखरे बाल पर कंघी को घूमाते दिख रहे हैं. ये तस्वीर करीना कपूर के एक इंस्टाग्राम फैन क्लब kareena_kapoor_khan_begum पर पोस्ट की गई है.
इससे पहले उनकी एक बार्थडे पार्टी की फोटो भी वायरल हुई थी. जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ पोज में फोटो खिचवाते नजर आए थे.
तैमूर एक साल से ज्यादा के हो चुके हैं, और जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है वो रूटीन की क्यूट अदाओं से आए दिन सुर्खियों में बने हुए हैं.
पिछले साल दिसंबर में तैमूर प्री बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए स्विट्जरलैंड में थे. तैमूर आज बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड बन चुके हैं.