छोटे नवाब तैमूर अली खान की क्यूटनेस के सभी दीवाने हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वे जहां भी जाते हैं मीडिया का जमावड़ा लग जाता है और सभी उनकी तस्वीरें खींचना चाहते हैं. तैमूर की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें करीना कपूर उन्हें झूला झुलाती नजर आ रही हैं.
तस्वीर में तैमूर झूले पर बैठे नजर आ रहे हैं और करीना अपने बेटे को झूला झुलाती और लाड-प्यार करती नजर आ रही हैं.
तैमूर की मीडिया कवरेज को लेकर करीना कभी सख्त नहीं रहती हैं. वे इसे अच्छा मानती हैं. करीना लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं. वे अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज में नजर आएंगी. फिल्मों में इतना व्यस्त रहने के बावजूद भी वे तैमूर के लिए समय निकालती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने तैमूर की तुलना रणवीर सिंह से की. करीना ने कहा कि तैमूर, रणवीर सिंह से भी ज्यादा स्टाइलिश हैं.
पिता सैफ अली खान के साथ भी तैमूर की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. पिता के साथ वे काफी वक्त बिताते हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं.
हाल ही में तैमूर की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे सैफ के साथ घूमते नजर आए थे. तैमूर हाथ में हथौड़ा लिए नजर आए थे.