बॉलीवुड में अपनी पहचान बना लेने के बाद सनी लियोनी साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बनाने जा रही हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया था कि वो मलयालम फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म शूटिंग सेट से सनी लियोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस सनी लियोन मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार माम्मूटी के साथ नजर आने वाली हैं. इन दिनों केरल में बहुत ही जोर-शोर के साथ माम्मूटी के साथ 'मधुरा राजा अपने फिल्म के गाने की शूटिंग में बिजी हैं.
सनी लियोन की मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार माम्मूटी संग फिल्म में काम करना एक बड़ा ब्रेक माना जा रहा है. यह फिल्म 'मधुरा राजा' 2010 की सुपरहिट फिल्म 'पोक्किरी राजा का सीक्वल है.
इस फिल्म के बाद सनी लियोनी बतौर लीड अपनी पहली मलयालम फिल्म 'रंगीला की शूटिंग में व्यस्त होने जा रही हैं. बिग बॉस से अपना सफर शुरू करने वाली सनी लियोनी मलयालम सिनेमा से पहले तमिल सिनेमा में डेब्यू कर चुकी हैं और उनकी पहली फिल्म 'वीरम्मादेवी' जल्द ही रिलीज होगी.
सनी लियोनी इन दिनों टीवी शो से लेकर कई फिल्म प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं.
PHOTOS: इंस्टाग्राम