Advertisement

मनोरंजन

जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस को हुई परेशानी, कहा- दिनभर रोती थी

aajtak.in
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • 1/9

लव का है इंतजार और ढूंढ लेगी मंजिल हमें नामक टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस सारा अरफीन खान ने इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक ले रखा है. वे इन दिनों अपने निजी जीवन में व्यस्त हैं और बच्चों की परवरिश में लगी हुई हैं. सारा ने पिछले साल यूके में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. वे फिलहाल भारत में हैं. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू के दौरान मां बनने के बाद के संघर्ष के बारे में बताया है.

  • 2/9

एक्ट्रेस ने कहा- 7  साल पहले उनका मिसकैरेज हुआ था. मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. मुझे स्वस्थ होने में काफी समय लगा था. मैं एक दिन काम कर रही थी और मैंने इस बात को महसूस किया कि ये एक कभी ना खत्म होना वाला सफर है. मुझे ब्रेक लेकर परिवार को वक्त देने के बारे में सोचना चाहिए. मुझे पता था कि मैं कभी भी एक्टिंग में वापसी कर सकती हूं.

  • 3/9

सारा अपने जुड़वा बच्चों का काफी ध्यान रखती हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. मगर सारा कहती हैं कि मां बनने तक का उनका सफर इतना आसान नहीं था. उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना था. वे बेबी ब्लूज ( डिलिवरी के बाद मूड स्विंग्स) से परेशान थीं. मां बनने के तीन महीने के अंदर सारा को डिहाईड्रेशन के चलते हॉस्पिटेलाइज्ड होना पड़ा था.

Advertisement
  • 4/9

सारा ने कहा कि ऐसे तो मां बनना जीवन की सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है मगर मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मैं थकी हुई थी और हर दिन रोती थी. इससे निजाद पाने के लिए मैंने थैरेपी ज्वॉइन कर ली.

  • 5/9

भारत वापस आने के अनुभव के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा कि जब मैं भारत आई तो लगातार 20 दिनों तक मैंने आराम किया. इसके बाद धीरे-धीरे मैंने काम शुरू किया. मेरे लिए गर्भवस्था के बाद बढ़े अपने वजन को कम करना जरूरी था. मैं अब ठीक हूं और दोबारा अभिनय के क्षेत्र में वापसी करने के लिए बेकरार भी हूं. मगर मुझे अच्छे रोल्स का इंतजार है.

  • 6/9

साथ में अभी बच्चों को मेरी आदत है. मुझे ये भी देखना होगा कि मेरे बिना मेरे दोनों बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं और किस तरह से सर्वाइव करेंगे.

Advertisement
  • 7/9

सारा से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि समाज गर्भावस्था के बाद महिलाओं पर वजन कम करने का प्रेशर डालता है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं किसी को भी इस बात की छूट नहीं देती हूं कि वे मुझ पर किसी तरह से हावी हो पाएं.

  • 8/9

जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद मैं इस बात को लेकर अचंभित हूं कि भगवान ने महिला के शरीर को कितना रहस्यमई बनाया है. जीवन देने के बाद मैं अपने शरीर में कमियां कैसे निकाल सकती हूं. मैं समय लूंगी और खुद-ब-खुद मेरा शरीर ठीक हो जाएगा और मैं पहले की तरह फिट हो जाऊंगी. मैं खुद के लिए और अपने बच्चों के लिए स्वस्थ और तंदरुस्त रहना चाहती हूं. मेरा जीवन अब इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता है.

  • 9/9

फोटोज- @saraarfeenkhan

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement