इन दिनों फिल्मों के लिए 100 करोड़, 200 करोड़ रुपये कमाना मायने रखता हैं. फिल्म की सफलता और असफलता को इसी कसौटी पर तौला जाता है. पुरानी फिल्मों की बात करें तो उनके साथ ऐसा नहीं था. हालांकि उन दिनों में भी कई ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण हुआ जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. अशोक कुमार स्टारर फिल्म किस्मत 1943 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये की कमाई थी.
मुगल ए आजम को बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐताहासिक फिल्मों में से एक माना जाता है. 1960 में रिलीज इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन के आसिफ ने किया था.
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले 1975 में में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने न सिर्फ 10 करोड़ के आंकड़े को पार किया था बल्कि 15 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी.
शोले फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड 19 साल बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन ने तोड़ा. फिल्म ने 60 करोड़ तक की कमाई की.
आमिर खान की 'गजिनी' बॉलीवुड की पहली फिल्म हैं जिसने अकेले भारतीय बाजार में 100 करोड़ रुपये की कमाई थी. बता दें इसी फिल्म के बाद से इंडस्ट्री में 100 करोड़ क्लब के ट्रेंड की शुरुआत हुई थी.
2001 में सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने 78 करोड़ रुपये की कमाई थी. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. फिल्म में अमिषा पटेल ने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था.