Advertisement

मनोरंजन

काफी बोल्ड है टीवी की यह बहू.. बॉयफ्रेंड क्लिक करते हैं हॉट तस्वीरें

aajtak.in
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/9

टीवी की हॉट बहुओं में शुमार रूबीना दिलैक अपने बॉल्ड और बिंदास अवतार के लिये जानी जाती हैं. रुबीना को कैमरे से खास दिल्लगी है, तभी तो सोशल मीडिया पर अपने एक से बढ़कर एक फोटोशूट से सुर्खियों में बनी रहती हैं. रुबीना के बर्थडे पर आपको बताते हैं कैसे उन्होंने अपने सिजलिंग अवतार से टीवी की दूसरी बहुओं को तगड़ा कॉम्पटीशन दे रखा है।

  • 2/9

रुबीना जीटीवी के पॉपुलर शो 'छोटी बहू' में राधिका के रोल से मशहूर हुई थीं. इस सीरियल के पार्ट-2 में भी रूबीना ने छोटी बहू का किरदार निभाया था.

  • 3/9

मिस शिमला रह चुकीं रुबीना टॉप-50 सेक्सी एशियन वीमेन लिस्ट में 11 नंबर पर काबिज रहीं.

Advertisement
  • 4/9

आजकल रुबीना कलर्स के पॉपुलर शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या का किरदार निभा रही हैं. अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से यह शो घर-घर में पसंद किया जा रहा है. रुबीना दिलैक को टीवी की 'किन्नर बहू' के नाम से भी जाना जाता है. यह शो TRP चार्ट पर अधिकतर टॉप-5 में शुमार रहता है.

  • 5/9

रुबीना ने सोनी के शो 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद', 'देवों के देव...महादेव', 'जीनी और जुजू' में भी काम किया है.

  • 6/9

रुबीना आजकल टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को डेट कर रही हैं. खास बात ये है कि रुबीना के हॉट अंदाज को उनके बॉयफ्रेंड अभिनव कैमरे में कैप्चर किया करते हैं. अभिनव शुक्ला से पहले रुबीना अविनाश सचदेव के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/9

रूबीना को उनकी फिटनेस के लिए जाना जाता है. वह फिट रहने के लिए योगा को अहम जगह देती हैं. अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रुबीना अपनी डाइट का बेहद ख्याल रखती हैं.

  • 8/9

पढ़ाई में होशियार रुबीना इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं लेकिन किसे पता थे वह टीवी की मशहूर एक्ट्रेस बन लोगों के दिलों में राज करेंगी.

  • 9/9

शिमला की रहने वाली रुबीना का स्टाइल स्टेटमेंट जबरदस्त है. वह टीवी की बोल्ड और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement