Advertisement

मनोरंजन

1 घंटे में स्टोरी डेढ़ दिन में स्क्रिप्ट, ऐसे फिल्म बनाता था बाबा राम-रहीम

aajtak.in
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स को जहां एक फिल्म बनाने में अमूमन एक से दो साल का समय लग जाता है, वहीं राम रहीम के लिए ये बांये हाथ का खेल था. रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम खुद को हरफनमौला समझता था.

  • 2/7

अपनी फिल्मों में वह एक्टिंग, राइटिंग, सिंगिंग और डायरेक्शन से लेकर हर काम खुद ही संभालता था. जहां ऐसा सोचना भी मुश्किल लगता है, वहीं राम-रहीम ने इन सब कामों को अकेले संभालने के लिए कुछ रूल्स बनाए हुए थे.

  • 3/7

एक इंटरव्यू के दौरान उसने अपनी फिल्ममेकिंग के इस फंडे के बारे में बताया था. राम रहीम की मानें, तो वह सिर्फ एक घंटे में फिल्म की कहानी तैयार कर लेता था. इस कहानी के आधार पर स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए उसे सिर्फ डेढ़ दिन लगता था. उसे किसी स्टोरीबोर्ड की जरूरत नहीं होती थी, न ही उसकी फिल्मों में किसी तरह का प्री-प्रोडक्शन होता था.

Advertisement
  • 4/7

बॉलीवुड में जहां हर एक किरदार को वास्तविक बनाने के लिए फिल्ममेकर बड़े से बड़े फैशन डिजाइनर को हायर करते हैं, वहीं राम रहीम का इसमें यकीन नहीं था. उसके अनुसार अपने किरदार के मुताबिक कलाकार को खुद अपने कपड़े डिजाइन करने चाहिए.

  • 5/7

राम रहीम की ये हरफनमौला स्ट्रेटेजी यहीं खत्म नहीं होती. टीवी शो बिग बॉस का असल चेहरा देखने को जहां दर्शक कब से बेताब हैं, वहीं राम रहीम ने खुद को ही बिग बॉस बना डाला था. बताया जाता है कि वह अपने डेरे के अंदर रियल्टी शो 'बिग बॉस' भी चलाता था. इसमें हिस्सा लेने वाले अपने भक्तों को वह एक महीने तक घर के अंदर रखता था. इस शो में वह जज और होस्ट दोनों खुद ही बनता था. बताया जाता है कि इस दौरान वह प्रतिभागियों पर जमकर अपनी मनमानी चलाता था.

  • 6/7

वैसे बता दें कि सीबीआई कोर्ट में रेप के मामले में दोषी करार गुरमीत राम रहीम सुभाषचंद्र बोस पर फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर रहा था. वह इस फिल्म के जरिए बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री में पैर जमाना चाहता था. इससे पहले उसने 'एमएसजी' के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री की थी.

Advertisement
  • 7/7

जानकारी के मुताबिक वह नवंबर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर काम शुरू करने वाला था. पहले की फिल्मों की तरह इसके लिए भी उसने खुद ही अभिनय, लेखन और निर्देशन करना था.  कहा जाता है कि साल के अंत तक ये फिल्म रिलीज होनी थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement