बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी प्रीति जिंटा अपनी पर्सनल लाइफ को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. बॉलीवुड लाइमलाइट से दूर इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली हॉलीडे की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा पहली बार अपनी नई फैमिली के साथ हॉलिडे एंजॉय करती नजर आ रही हैं. प्रीति साउथ अफ्रीका के केप टाउन में वाइल्ड लाइफ का पूरा लुत्फ उठा रही हैं. इस ट्रिप पर प्रीति के साथ उनके पति जीन गुडइनफ और उनके सास ससुर भी इस हॉलीडे पर साथ नजर आए
प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में वह तीन चीतों के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं. प्रीति ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है वाइल्ड कैट्स के साथ मैजिकल ट्रिप.
केप टाउन के पहाड़ो पर माउंटेन क्लाइंबिंग करते हुए प्रीति ने एक शानदार वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर किया है.
प्रीति की इन तस्वीरों पर कमेंट बॉक्स फैन्स की तारीफों से गुलजार है. प्रीति के फैन्स उनसे बॉलीवुड में वापसी करने की अपील कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा तो उन्होंन आज भी बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस का खिताब दे डाला है और बॉलीवुड की queen of romance कहा है.
फैन्स प्रीति को चाहे बॉलीवुड में मिस कर रहे हों लेकिन शायद प्रीति का मन अब बॉलीवुड से ज्यादा पर्सनल लाइफ में खुश नजर आ रही हैं.