परिणीति ने अपने होने वाले जीजा निक जोनस से काफी पैसे मांगे हैं. "बॉलीवुड हंगामा" की खबर के मुताबिक परिणीति ने जूता चुराई रस्म के लिए भारी भरकम राशि की मांग की है. एक सवाल के जवाब में परिणिती ने हंसकर कहा कि वो 37 करोड़ रुपए लेंगी. रस्म की यह रकम लोगों को हैरान कर सकती है. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, "मैं परसो रात को निक के साथ बैठी थी. मैंने उससे कहा कि हमें अब एक रकम तय कर लेनी चाहिए. मैंने बोला 5 मिलियन डॉलर (37 करोड़). जवाब में निक ने हंसते हुए कहा 10 डॉलर."
परिणीति ने यह भी कहा, "जो प्राइज मैंने बोला वो मुश्किल लग रहा है. मगर मैं ज्यादा से ज्यादा पैसे लेने की कोशिश करूंगी. मैं निक की अच्छी साली बनना चाहती हूं."
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, "2 दिसंबर को प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी का समारोह जोधपुर में तीन दिनों तक चलेगा होगा. ये 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा."
दोनों जोधपुर के एक आलीशान महल उम्मेद भवन पैलेस में शादी करेंगे. खबरों के मुताबिक निक जोनस शादी की तैयारी करने के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं. दोनों ने खुद ही अपनी शादी की जगह तय की है.
दोनों एक दूसरे के परिवारवालों से भी काफी घुल-मिल चुके हैं. 18 अगस्त को भारतीय परंपराओं के तहत प्रियंका और निक की सगाई हुई थी. इस मौके पर निक के माता-पिता भी मौजूद थे.
दोनों काफी समय से अच्छा वक्त साथ में बिता रहे हैं. निक कई दफा भारत में प्रियंका के साथ कभी डेट पर तो कभी खेल के मैदान में स्पॉट किए जा चुके हैं.