भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. निरहुआ की गिनती भोजपुरी के बड़े सिंगर और एक्टर्स में की जाती है. निरहुआ ने लोक गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें भोजपुरी का इंटरनेशनल स्टार मानने में हर्ज नहीं है.
निरहुआ फिलहाल राजनीति में आने की वजह से जबरदस्त चर्चा में हैं. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता हासिल की है. चर्चा है कि निरहुआ को आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी अपना उम्मीदवार बना सकती है.
निरहुआ की फिल्में बड़े पैमाने पर नेपाल में प्रदर्शित होती हैं. मीडिल ईस्ट, साउथ
एशिया में जहां-जहां भोजपुरी कम्युनिटी है, वहां-वहां निरहुआ की खासी
पॉपुलैरिटी है.
इन देशों में यूट्यूब पर निरहुआ की फ़िल्में और गाने खूब सुने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा के बड़े अवॉर्ड फंक्शन भी विदेशों में आयोजित होते हैं. 2018 में मलेशिया में
अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में (International Bhojpuri Film Awards
2018) निरहुआ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो मनमुताबिक़ स्क्रिप्ट नहीं मिलने की वजह से निरहुआ ने बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया. उन्हें कुछ हिंदी फिल्मों के ऑफर मिल थे. हालांकि निरहुआ ने फिल्में करने से
मना कर दिया. दरअसल, निरहुआ को फिल्म की कहानियां पसंद नहीं आई थीं.
बता
दें कि निरहुआ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से
मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. निरहुआ इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ से कई बार मिल चुके हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो निरहुआ यूपी के
गाजीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं. शुरुआती दिनों में निरहुआ
शादियों में परफॉर्म किया करते थे. 2001 में निरहुआ के 2 एल्बम लॉन्च हुए,
जिसके बाद उन्हें पहचान मिली.
निरहुआ एक फिल्म के 40 से 45 लाख
तक रुपये चार्ज करते हैं. निरहुआ बिग बॉस में भी नजर आ चुके है. बिग बॉस में
उन्हें खूब पसंद किया गया था.
(फोटो- इंस्टाग्राम)