बॉलीवुड सेलिब्रेटी किड सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नॉओमी इन क्यूट सेलिब्रेटी किड में भाई तैमूर अली खान के जैसी ही हैं. हाल में MOMMY सोहा के साथ एयरपोर्ट में नजर आई इनाया को देखकर तैमूर की याद आ जाती है. सोहा की गोद में आराम से सोती हुई इनाया एकदम नन्हीं परी लग रही हैं.
ट्रैक सूट में नजर आईं सोहा अली खान ने बेबी इनाया को पिंक कलर की ड्रेस पहनाई हुई थी. सोहा ने आराम से फोटोज क्लिक करवाती नजर आईं.
सितंबर 2017 में बेटी इयाना के पैरंट्स बने सोहा अली खान और कुणाल खेमू बकर अपनी बेटी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान भी क्यूट इनाया की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली मेंबर के साथ सोहा काफी क्यूट लग रही थीं.
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद सोहा और कुणाल ने 25 जनवरी, 2015 को शादी की थी.
प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को फिट रहने के लिए वह योग भी करती थीं. हालांकि कई बार अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से वह कट्टरपंथियों ने निशाने पर भी रहीं.