मलाइका अरोड़ा जल्द ही अर्जुन कपूर संग शादी कर सकती हैं. ये चर्चा बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रैल को मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर शादी कर सकते हैं. लेकिन इन खबरों पर पर दोनों स्टार्स और उनके करीबियों ने पूरी तरह से चुप्पी बनाए रखी है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा की गर्लगैंग संग तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें मलाइका के बैचलर पार्टी की बताई जा रही हैं.
तस्वीरों में मलाइका समंदर किनारे अपने वकेशन को एंजॉय करते नजर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा के साथ उनकी गर्ल गैंग का कूल अंदाज तस्वीरों में छाया हुआ है. मलाइका की बिकनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मलाइका अरोड़ा की इस वेकेशन को उनकी बैचलर पार्टी का नाम दिया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक लंबे वक्त से अर्जुन कपूर और मलाइका एक-दूसरे संग रिलेशन में हैं. दोनों ही अब इस रिश्ते को ऑफिशियल करना चाहते हैं.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की इस शादी पर कपूर परिवार ने चुप्पी रखी हुई है. लेकिन कई मौकों पर कपूर परिवार संग मलाइका अरोड़ा को मस्ती करते देखा गया है.
मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आई थीं. लेकिन बीते दिनों सोनम कपूर और रिया कपूर संग मलाइका को पार्टी करते देखा गया था.
वैसे शादी की खबर को मलाइका ने महज अफवाह बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका ने शादी की खबरों को नकार दिया है. बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, अर्जुन संग शादी पर मलाइका ने कहा- “Not True.”
बता दें कि इससे पहले भी मलाइका ने अर्जुन संग अफेयर की खबरों पर कहा था कि ये सब मीडिया का बनाया हुआ है. मुझे लगता है सभी मूव ऑन करके प्यार और एक साथी पाना चाहते हैं, कोई ऐसा जिसके साथ वह तालमेल बिठा सकें. यदि ऐसा हो जाता है तो मैं मानती हूं कि आप लकी हैं.
अर्जुन कपूर के पापा बोनी कपूर ने भी मलाइका और अर्जुन की शादी को महज अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है.
मलाइका अरोड़ा अपनी शादी की खबरों पर भले ही खुलकर कुछ नहीं कहें. लेकिन उनकी शादी की चर्चा के साथ गेस्ट लिस्ट भी बन गई है. गेस्ट लिस्ट में मलाइका की गर्ल गैंग में शामिल ख़ास दोस्त करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर का नाम टॉप पर है. हालांकि मालदीव वकेशन पर मलाइका संग कपूर सिस्टर्स और उनकी बहन अमृता अरोड़ा नजर नहीं आईं.
PHOTOS: इंस्टाग्राम