Advertisement

मनोरंजन

कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस की पूल में मस्ती, यूं कर रहीं रिलैक्स

aajtak.in
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • 1/6

कसौटी जिंदगी की 2 एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की पूल में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. बीते दिनों पूजा उदयपुर गई थीं. यहां पूजा ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उन्होंने पूल में मोनोकनी पहनकर पोज दिए. तस्वीरों में पूजा बेहद स्टनिंग लगीं.

  • 2/6

पूजा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Did anyone say #MondayMorningBlues??? Well I like my Mondays to be a color pallet...पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

  • 3/6

पूजा बनर्जी ने रोडीज 8 से 2011 में अपनी टीवी जर्नी शुरू की थी. और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज पूजा जाना पहचाना नाम हैं.

Advertisement
  • 4/6

पूजा, कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु की बहन निवेदिता किरदार निभा रही हैं. पूजा ने एक दूसरे से करते हैं प्यार हम से टीवी डेब्यू किया था.

  • 5/6

पूजा स्वीमिंग चैम्पियन भी रही हैं. उन्होंने नेशनल लेवल टूर्नामेंट पर महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट किया था. पूजा की शादी स्वीमिंग चैम्पियन संदीप सेजवाल से हुई.  

  • 6/6

पूजा स्वीम टीम, नागार्जुन: एक योद्धा, मान ना मान मैं तेरा मेहमान, विक्रम बेताल की रहस्य गाथा जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज कहने को हमसफर हैं में भी दिख चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement