वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'ढिशूम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने शिरकत की.
फिल्म में लीड एक्टर वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीस इस इवेंट में कुछ इस अंदाज में कैमरे के सामने पोज देते नजर आए.
ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में वरुण ने जैकलीन संग डांस भी किया.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जैकलीन ने भी वरुण और जॉन को इस ढिशूम स्टेप के साथ अपना दमखम दिखाया.
अपनी आने वाली फिल्म 'ढिशूम' के ट्रेलर लॉन्च पर वरुण घवन को कुछ इस अंदाज में नजर आए.
फिल्म की कहानी इंडिया के मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर विराज की किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमती है. जॉन अब्राहम और वरुण धवन फिल्म में पुलिस अधिकारियों की भूमिका में है. जो उस किडनैपर को गिरफ्तार करना चाहते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस मौके पर ब्लैक ट्यब टॉप और सिल्वर स्कर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम हमेशा की तरह इस इवेंट में बेहद कूल और डैशिंग लुक में नजर आए.
अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पोस्टर के सामने कैमरे के लिए पोज देती जैकलीन फर्नांडिस.
यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी. यह रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म है.