राजनीति से पहले जयललिता साउथ की फिल्मों की हीरोइन हुआ करती थी. ये वो समय था जब जयललिता के ठुमकों के लोग दीवाने थे. 13 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं जयललिता बॉलीवुड फिल्म 'इज्जत' में धर्मेंद्र के साथ भी काम कर चुकी हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी 10 यादगार फिल्मों पर ...
वेन्नीरादई (1965)
जयललिता ने तमिल फिल्म 'वेन्नीरादई' से डेब्यू किया था, जो श्रीधर के निर्देशन में बनी थी. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और इस फिल्म के जरिए ही जयललिता ने लोगों के दिलों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी थी.
आयीराथिल ओरूवन (1965)
जयललिता और एमजी रामचंद्रन की लोकप्रिय फिल्म 'आयीराथिल ओरूवन' 1965 में आई थी. इस फिल्म ने तमिल सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई थी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम किया था.
यार ने? (1966)
इस साइको थ्रिलर फिल्म में जयललिता पहली बार डबल रोल में नजर आई थीं. वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. बता दें कि ये वो दौर था जब जयललिता सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एक्ट्रेस बनी थीं.
अदिमई पेन्ने (1969)
यह तमिल फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म थी जिसके लिए 4 थिएटर्स में 400 शो हाउसफुल थे. इस फिल्म में जयललिता एक किसान और एक रानी के रोल में नजर आई थीं. फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा सिल्वर जुबली हिट्स देने का रिकॉर्ड भी जयललिता बना चुकी हैं.
पत्तीकड़ा पत्तानामा (1972)
डायरेक्टर पी माधवन निर्देशित इस फिल्म में जयललिता और शिवाजी गणेशन एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म में एक कपल के रूप में मॉडर्न महिला कल्पना और ग्रामीण पुरुष की कहानी दिखाई गई है जो अपनी जिंदगी में चुनौतियों का सामना करते हैं.
कुदयिरुनथा कोविल (1968)
जब जब जयललिता, एमजीआर के साथ फिल्म में नजर आईं, वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसलिए इस फिल्म का हिट होना कोई अपवाद नहीं. इस फिल्म के एक गाने में जयललिता ने भांगड़ा किया था और ये गाना काफी हिट हुआ.
देइवा मगन (1969)
डायरेक्टर एसी त्रिलोकचंदर की यह फिल्म, तमिल इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है जो एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजी गई थी. इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, साथ ही शिवाजी और जयललिता की परफॉर्मेंस ने लोगों को दीवाना बना दिया था.
गौरी कल्याणम (1966)
इस फिल्म में गौरी (जयललिता) और एक्टर जयशंकर की शादी की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
सूर्यगन्थि (1973)
मुक्ता श्रीनिवासन निर्देशित इस फिल्म में जयललिता पहली बार एक्टर मुथुरमन के साथ नजर आई थीं. खास बात ये है कि इस फिल्म को डिजिटल फॉर्मेट में दोबारा तैयार किया गया और सितंबर 2016 में यह दोबारा रिलीज हुई.
एपिसल (1961)
जयललिता के फिल्मी करियर की सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'एपिसल' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. जयललिता की मां ने एक शर्त पर इस फिल्म के लिए हां कहा था कि इसकी शूटिंग वीकेंड या फिर स्कूल की छुट्टी के दिन ही की जाएगी.