बुधवार को करण जौहर ने जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क के पोस्टर्स रिलीज किए. इसके बाद जाह्नवी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर लिया. वो जानती हैं कि इस बिजनेस में उन्हें अपने अपने फैंस को अप-टू-डेट रखना होगा. देखते ही देखते उनके 46 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए.
जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम में अपनी बहन खुशी कपूर और पापा बोनी कपूर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनकी कोई फोटो नजर नहीं आई.
जाह्नवी, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क में नजर आएंगी.
'धड़क' करण जौहर के डायरेक्शन में बनने जा रही है. फिल्म अगले साल 6 जुलाई को रिलीज होगी.
खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग इस साल 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. शूटिंग मुंबई में होगी और कुछ शेड्यूल में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. जाह्नवी भले ही इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन ईशान की यह पहली फिल्म नहीं है. वो 'सैराट' के रीमेक के पहले 'बियोंड द क्लाउड्स' में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि 'सैराट' मराठी फिल्म है, जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था. इसमें जातिवाद को दिखाया गया था और बताया गया था कि कैसे भारत में लव मैरिज अब भी बुरा माना जाता है. यह फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मराठी फिल्म बनी थी.
इसके बाद करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे. हालांकि उन्होंने हिंदी रीमेक के लिए स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में कुछ बदलाव भी किए हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे.
जाह्नवी इसमें अमीर लड़की के रोल में दिखेंगी, वहीं ईशान गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' में हीरो मछली बेचने वाले का बेटा होता है और उसे अमीर राजनीतिज्ञ की बेटी से प्यार हो जाता है.
पापा के साथ जाह्नवी.
बहन खुशी कपूर के साथ जाह्नवी.
Pictures: Instagram/janhvikapoor